सोने की कीमतों में आई गिरावट, जाने कितना हुआ सस्ता…

गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स गोल्ड हाल ही में 89,796 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन उसके बाद से यह प्रॉफिट बुकिंग का शिकार हो गया। जिसकी वजह से कीमतों में करीब 2000 रुपये गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद एमसीएक्स गोल्ड का रेट 87,785 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया। बता दें, इस एमसीएक्स गोल्ड की कीमतों में 14 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इंटरनेशनल मार्केट में इस साल सोने की कीमतों में 15 प्रतिशत की उछाल देखने को मिल चुकी है।

कीमतों में क्या आएगी तेजी?

एक्सपर्ट्स के अनुसार गोल्ड की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह रिटर्न की गारंटी है। साथ ही गाजा में बढ़ते टेंशन और अमेरिका में मंदी की संभावनाओं ने गोल्ड की कीमतों में इजाफा करने में मदद की है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी फेड की मीटिंग ने भी कीमतों में बढ़ोतरी में मदद की है। अमेरिकी फेड रिजर्व का कहना है कि इकनॉमिक ग्रोथ स्लो रहेगी साथ इंफ्लेशन बढ़ेगा। जिसका असर अर्थव्यवस्था पर दिखेगा। एक्सपर्ट्स ने सोने की कीमतों में गिरावट के दौरान दांव लगाने की सलाह दी है।

SS WealthStreet की फाउंडर सुंगधा सचदेवा कहती हैं, “गोल्ड की कीमतों में तेजी के पीछे सुरक्षित निवेश के साथ-साथ गाजा में बढ़ा टेंशन भी है। इसके अलावा अमेरिका में मंदी की चिंता और टैरिफ की वजह से महंगाई बढ़ने की संभावना ने सोने का भाव को बढ़ा दिया है। इसके अलावा डॉलर इंडेक्स में गिरावट ने भी गोल्ड की चमक को बढ़ाई है।”

कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड अब भी दबाव में रहेगा। इसके पीछे की वजह वो रुपये का मजबूत होना बताते हैं। उनका कहना है रुपये के मजबूत होने पर गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। उनका मानना है कि सोने की कीमतों के लिए 88000 रुपये का लेवल काफी अहम हो जाता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker