दलित जोड़े को मंदिर में शादी करने को नहीं दी एंट्री, गालियां दीं, उत्तराखंड के पंडित के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक पुजारी पर मामला दर्ज किया गया है। उसने कथित तौर पर मंदिर परिसर में एक दलित जोड़े को शादी की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने बताया कि मनियारस्यूं क्षेत्र में राजस्व पुलिस के अनुसार, 12 मार्च को एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी, जब दुल्हन के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें मंदिर में प्रवेश से वंचित किया गया था।

सब-इंस्पेक्टर राकेश बिष्ट ने बताया कि पुजारी नागेंद्र सेलवाल ने 5 मार्च की सुबह जब दंपति उनके पास पहुंचे तो कथित तौर पर जातिसूचक गालियां दीं। अंकिता और अजय नामक दंपति समय पर शादी नहीं कर पाए। ऐसे में इलाके के लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा। एसआई ने बताया, ‘इलाके के एक व्यक्ति ने मुझे फोन करके बताया कि सेलवाल ने दरवाजा बंद कर दिया और दंपति को उनकी जाति के आधार पर एंट्री देने से मना कर दिया। मैंने सेलवाल को फोन करके उन्हें अंदर जाने देने के लिए कहा।’

इंडियन एक्सप्रेस को बिष्ट ने बताया कि घटना के कुछ दिनों बाद अंकिता के पिता नकुल दास ने राजस्व पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सेलवाल तथा उनके सहयोगी नीतीश खेड़ियाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। गांव के निवासी नितिन कैंथोला ने बताया कि यज्ञशाला, जहां विवाह संपन्न होते हैं, वह दिन में कभी भी बंद नहीं होती। उन्होंने कहा, ‘जब बारात पहुंची तो उसे बंद देखना असामान्य था। पुजारी नहीं चाहते थे कि वे अंदर जाएं। हालांकि, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और परिवार वहां शादी करना चाहता था क्योंकि वे गरीब थे। जब ऐसा हुआ तो मंदिर समिति ने पटवारी को सूचित किया, जिन्होंने इस मुद्दे को सुलझाया।’

यह घटना सांगुडा सेरा गांव में आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर में हुई। इस मामले में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट रेखा आर्य को भी शिकायत दी गई, जिन्होंने राजस्व पुलिस को मामले की जांच करने को कहा। उन्होंने कहा, ’16 मार्च को हमने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले को पुलिस को सौंप दिया।’ इस मामले की जांच कर रहे पौड़ी सदर के सर्किल ऑफिसर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने कहा, ‘मंदिर के मालिकों के बीच मतभेद के कारण यह विवाद हुआ। हम जांच कर रहे हैं कि इसमें कोई जातिगत पहलू तो नहीं है।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker