उत्‍तराखंड से जुड़े अमृतसर गुरुद्वारे के सेवादार की हत्या के तार, शादी करने जा रहे पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

पथरी क्षेत्र में गुरुद्वारे के सेवादार की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। अवैध संबंधों के चलते दोनों ने मिलकर सेवादार की हत्या की थी। मृतक सुखपाल अमृतसर के एक गुरुद्वारे में सेवादार की नौकरी करता था। आरोपित रितिक ऋषिकेश के एक गुरुद्वारे में सेवादार है।

18 मार्च को बरामद हुआ था शव

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 18 मार्च को थाना पथरी क्षेत्र के शाहपुर माड़ी के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान सुखपाल निवासी शाहपुर शीतलाखेड़ा के रूप में हुई थी। अगले दिन मृतक के भाई पवन की शिकायत पर थाना पथरी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद

पुलिस ने सीआईयू की मदद से डिजिटल साक्ष्यों और घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर सुखपाल की पत्नी रितु और उसके प्रेमी रितिक निवासी टांडा जीतपुर भीकमपुर लक्सर को गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली गई।

रिश्ते में रोड़ा बन रहा था सुखपाल

एसएसपी ने बताया कि रितु और रितिक के बीच अवैध संबंध थे। सुखपाल इस रिश्ते में रोड़ा बन रहा था, जिससे छुटकारा पाने के लिए दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई। अमृतसर में नौकरी कर रहे सुखपाल को उसकी पत्नी रितु ने यह कहकर घर बुलाया कि उसका कोई रिश्तेदार आया है।

पहले शराब पिलाई, फि‍र गला दबाकर कर दी हत्‍या

सुखपाल लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा, रितिक उसे कार में लेने आया। रास्ते में रितिक ने सुखपाल को शराब पिलाई और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को माड़ी के पास फेंक दिया।

शादी करने की बना रहे थे योजना

हत्या के बाद दोनों मौके से फरार हो गए और हालात सामान्य होने पर शादी करने की योजना बना रहे थे, पुलिस ने इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफ़ाश कर लिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker