टाटा ग्रुप के शेयरों में जोरदार उछाल, 18 प्रतिशत की आई तेजी

टाटा समूह की एक कंपनी के शेयरों की आज (21 मार्च) बंपर तेजी है। कंपनी के शेयर में 18 प्रतिशत की तेजी आई है। टाटा का शेयर 835.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था, जबिक इसका पिछला बंद प्राइस 710.05 रुपये था। यह शेयर तेजस नेटवर्क्स का है। यह बीएसई 500 इंडेक्स का हिस्सा है। कंपनी में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया की भी बड़ी हिस्सेदारी है। विजय केडिया के पास तेजस नेटवर्क्स के 23,00,000 शेयर हैं। यह 1.31 फीसदी हिस्सेदारी है।

लगातार 4 दिन से तेजी

बता दें कि कंपनी के शेयर में आज लगातार चौथा दिन है जब इसमें तेजी देखी गई है। इस दौरान इसमें 27 प्रतिशत की शानदार तेजी दर्ज की है। टाटा का शेयर 5-दिवसीय और 20-दिवसीय मूविंग एवरेज से ऊपर लेकिन 50-दिवसीय, 100-दिवसीय और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, हाल ही में टाटा कंपनी को वित्त वर्ष 24 के लिए दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत प्रोत्साहन के रूप में संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग से 123.45 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके बाद से ही शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है।

कंपनी के शेयरों के हाल

बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, तेजस नेटवर्क्स के शेयरों ने पिछले एक साल में 18 प्रतिशत और दो साल में 41 प्रतिशत का सकारात्मक रिटर्न दिया है। तीन और पांच साल में, टाटा के शेयर में क्रमशः 107 प्रतिशत और 2117 प्रतिशत की उछाल आई है। बता दें कि तेजस नेटवर्क्स टाटा समूह का हिस्सा है। 2000 में स्थापित तेजस नेटवर्क्स दूरसंचार नेटवर्क बनाने के लिए आवश्यक उच्च प्रदर्शन, कैरियर-क्लास उपकरणों का डिजाइन, विकास और निर्माण करता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker