हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के एक सिपाही ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर जान दे दी।

हुगली एक्सप्रेस रवाना होते ही सिपाही ने अचानक ट्रैक पर अपने गर्दन रख दी। पल भर में गर्दन धड़ से अलग हो गई। खुली आंखों से यह खौफनाक नजारा देख यात्री सहम गए। सिपाही की पहचान अरविंद तोमर निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

अलग हो गए धड़ और सिर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हुगली एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नम्बर एक से रवाना होते ही अरविंद ने रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रख दी। ट्रेन गुजरने के बाद जब उसका धड़ और सिर अलग हो गए।

शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि अरविंद तोमर की तैनाती एक माह पूर्व ही वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर हुई थी। जबकि अरविंद की पत्नी पहले से रुड़की आरपीएफ में तैनात हैं। घटना की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं

आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। अरविंद के स्वजनों सहकर्मियों और परिचितों से आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

आरपीएफ और रेलवे प्रशासन के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के पिता व पत्नी को घटना की जानकारी दी। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। रेलवे पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

सेवादार की पत्नी और प्रेमी पर हत्या का शक, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के शाहपुर शीतलाखेड़ा में गुरुद्वारे के सेवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में नया मोड़ आ गया। स्वजनों ने युवक की पत्नी व उसके प्रेमी पर हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। संभवत: गुरुवार को इसमे का राजफाश हो सकता है।

पुलिस के मुताबिक, शाहपुर शीतलाखेड़ा निवासी पवन सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसका भाई सुखपाल सिंह करीब दो माह से सिंहसभा गुरूद्वारा यमुनानगर में सेवादार था। सोमवार को वह यमुनानगर से अपने घर शाहपुर आया था। लेकिन घर नहीं पहुंचा। अगले दिन सुबह सुखपाल का शव शाहपुर माडी के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस के पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।

आरोप लगाया कि भाई की पत्नी एक युवक से बात करती थी। इस बारे में जानकारी मिलने पर उसका भाई अपनी पत्नी से नाराज रहता था। मना करने के बाद भाई की पत्नी अपने प्रेमी से संपर्क बनाए रखती थी। आरोप लगाया कि दोनों चोरी-छिपे मिलते रहते थे। इसलिए उन्हें पूरा शक है कि दोनों ने मिलकर उसके भाई की हत्या की है।

पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हर एंगल पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker