रवीना टंडन के मुंह पर सलमान खान ने फोड़ा था बबलगम, भड़की एक्ट्रेस ने दे दी थी धमकी

सलमान खान और रवीना टंडन दोनों ही 90 के दशक के मशहूर सितारे हैं। सिकंदर एक्टर ने जहां अपने करियर की शुरुआत रेखा और फारूख शेख की फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से किया था, वहीं दूसरी तरफ मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। 

जी पी सिप्पी के प्रोडक्शन और अनंत बालानी के निर्देशन में बनी मूवी में सलमान खान और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में थे। ‘पत्थर के फूल’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, खास तौर पर मूवी के गाने लोगों को बेहद पसंद आए थे। हालांकि, थ्रो बैक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने बताया था कि ‘सिकंदर’ एक्टर ने एक बार उनके चेहरे के पास आकर ऐसी गुस्सा दिलाने वाली हरकत की थी, जिससे उनका बहुत झगड़ा हुआ। क्या है ये पूरा किस्सा, जानिए थ्रो-बैक थर्सडे स्टोरी में: 

सलमान खान पर क्यों बरस पड़ी थीं रवीना टंडन? 

साल 2017 में आरजे अनमोल के शो ‘माय लाइफ माय स्टोरी’ में जाकर रवीना टंडन ने ‘पत्थर के फूल’ की शूटिंग के दौरान का ये किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि उस समय हर वक्त कैसे वह शूटिंग के दौरान लड़ते रहते थे। एक किस्सा तो रवीना टंडन ने ऐसा बताया, जिसे सुनकर उनके फैंस भी हैरान हो जाएंगे, क्योंकि वह ये सोच भी नहीं सकते कि सलमान इतने शरारती हो सकते हैं। 

“सलमान खान और मैं बहुत छोटी-छोटी बातों पर लड़ा करते थे। मुझे याद है कि मैं पत्थर के फूल के सेट पर थी और हमने फोटोशूट खत्म किया था। मैं बहुत एक्साइटेड थी, क्योंकि मुझे लग रहा था कि कोई मुझे मेरे खास दिन पर पैम्पर करेगा, लेकिन फोटोशूट के दौरान सलमान खान ने मेरे मुंह के पास आकर बबलगम फोड़ा। मुझे ये देखकर बहुत ही ज्यादा गुस्सा आ गया था”। 

रवीना टंडन ने बताया कि वह एक बार  ‘पत्थर के फूल’ की शूटिंग कर रहे थे, तो उस दौरान सलमान खान (Salman Khan) और उनका बबलगम को लेकर झगड़ा हो गया था। 

“सलमान खान और मैं बहुत छोटी-छोटी बातों पर लड़ा करते थे। मुझे याद है कि मैं पत्थर के फूल के सेट पर थी और हमने फोटोशूट खत्म किया था। मैं बहुत एक्साइटेड थी, क्योंकि मुझे लग रहा था कि कोई मुझे मेरे खास दिन पर पैम्पर करेगा, लेकिन फोटोशूट के दौरान सलमान खान ने मेरे मुंह के पास आकर बबलगम फोड़ा। मुझे ये देखकर बहुत ही ज्यादा गुस्सा आ गया था”। 

सलमान खान से बदला लेने पर उतारू हुई थी एक्ट्रेस

रवीना टंडन ने उस समय को याद करते हुए आगे बताया कि दोनों के बीच इतना झगड़ा हुआ कि उन्होंने सलमान खान को साफ-साफ कह दिया कि वह भी बबलगम खाएंगी और उनके मुंह के पास आकर ही उसे फोड़ेंगी। वह उन्हें माफ नहीं करेंगी”। 1991 में इस फिल्म में सलमान खान ने पुलिस ऑफिसर सूरज का किरदार अदा किया था, जिसे रवीना टंडन के किरदार से प्यार हो जाता है।

 ‘सिकंदर’ (Sikandar) एक्टर ने इस फिल्म के सेट पर रवीना टंडन से झगड़ने के बाद यह कसम खा ली थी कि वह कभी उनके साथ काम नहीं करेंगे, लेकिन तीन साल बाद ही दोनों ने फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ में काम किया। इसके अलावा सलमान खान की फिल्म ‘कहीं प्यार न हो जाए’ में भी रवीना टंडन ने ‘निशा’ का अहम किरदार निभाया था। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker