कटिहार में फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, एक की मौत

कटिहार के समेली प्रखंड अंतर्गत पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर चौक समीप फर्नीचर की दुकान और गोदाम में सोमवार देर रात बिजली के शार्ट सर्किट आग लग गई। जिससे दुकान व गोदाम में रखा सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया। वही इस घटना में गोदाम में सो रहे 53 वर्षीय कर्मी झुलस गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं, आग लगने की सूचना पर पहुंची आधा दर्जन से अधिक अग्निशमन वाहन व ग्रामीणों के करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकान व गोदाम में रखे सारा फर्नीचर व अन्य सामान तथा कागजात जलकर स्वाहा हो गया।
अगलगी की इस घटना में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि 50 लाख से अधिक रुपया का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात लगभग 1.45 बजे डूमर चौक समीप एएमएस फर्नीचर दुकान व गोदाम में अचानक शाट सर्किट से आग लग गई।
आग की लपटे देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटे से दुकान व गोदाम आग की भेंट चढ़ गया। अगलगी की घटना की जानकारी पर आधा दर्जन से अधिक अग्निशमन वाहन पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर नियंत्रण पाने का भरपूर प्रयास किया गया।
लेकिन तब तक पीड़ित दुकानदार अफाक आलम का दुकान व गोदाम में रखा सारा फर्नीचर जलकर स्वाहा हो गया। वही इस घटना में गोदाम में सो रहे बांका जिले के चपरी गांव थाना धोरैया निवासी 53 वर्षीय मु. फारूक आलम बुरी तरह से झुलस गया। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इजाल के दौरान मौत हो गई।
एक माह पूर्व किया गया था दुकान का उद्घाटन
पीड़ित दुकानदार अफाक आलम ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना एवं सीओ समेली को दी। उन्होंने बताया कि अगलगी कि इस घटना में 50 लाख से अधिक का सामान जल गया है। वही उनके दुकान में सोए एक कर्मी की भी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व 15 फरवरी को हो अपनी सारी जमा पूंजी के साथ दुकान का उद्घाटन किया गया था।
इस अगलगी ने जीवन भर की कमाई पर पानी फेर दिया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार, समेली अंचलाधिकारी प्रिय रंजन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अगलगी की घटना की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई।
वहीं स्थानीय समाज सेवी एवं बुद्धिजीवी ने पीड़ित दुकानदार को क्षतिपूर्ति एवं मृतक के स्वजन को आपदा के तहत सहायता की राशि देने की मांग की है। मामले में अंचलाअधिकारी प्रिय रंजन कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया के तहत दुकानदार व मृतक के परिजनों को सहायता की राशि दी जाएगी। बहरहाल अगलगी कि इस घटना के बाद पीड़ित दुकानदार व मृतक के स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।