गाजा में इजरायल की एयरस्ट्राइक से 326 लोगों की मौत, पढ़ें पूरी खबर…

गाजा पट्टी में इजरायली सेना ने एक बार फिर हमला बोला है। नेतन्याहू की सेना के हवाई हमलों में 326 फलस्तीनियों के मारे जाने की खबर है। रॉकेट अटैक में कई बच्चों की भी जान गई है। इजरायली सेना ने एयरस्ट्राइक के बाद ये भी कहा कि गाजा में उनका सैन्य अभियान हवाई हमलों से आगे भी जारी रहेगा।

हमास कमांडरों को किया गया ढेर

इजरायली सेना ने कहा कि वह गाजा में हमास कमांडरों को ढेर करने के साथ उनके आतंकी अड्डों को भी निशाना बनाता रहेगा। सेना ने कहा कि जब तक जरूरत होगी तब तक हमले जारी रहेंगे और हवाई हमलों से आगे भी अभियान का विस्तार किया जाएगा।

हमास ने चेताया

उधर, हमास ने चेतावनी देते हुए कहा है कि गाजा में इजरायल के नए हमले युद्धविराम का उल्लंघन करते हैं और बंधकों के भाग्य को खतरे में डालते हैं।

नेतन्याहू ने बताया हमले का कारण

इजरायल ने आज गाजा पट्टी पर हवाई हमलों की झड़ी लगा दी। इजरायल ने कहा कि जनवरी में युद्ध विराम लागू होने के बाद से इस क्षेत्र में यह सबसे बड़ा हमला है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने युद्ध विराम को आगे बढ़ाने के लिए वार्ता में प्रगति की कमी के कारण हमलों का आदेश दिया।

सीजफायर टूटा, बंधकों की जान को खतरा

नेतन्याहू के ये भी कहा कि इजरायल अब से सैन्य शक्ति में वृद्धि के साथ हमास के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इस  हमले ने मुस्लिम पवित्र महीने रमजान के दौरान सीजफायर को तोड़ दिया और 17 महीने के युद्ध में पूरी तरह से लड़ाई की संभावना को बढ़ा दिया है।

बता दें कि अब तक इजरायल के हमले में 48000 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है और गाजा में व्यापक विनाश हुआ है। इस हमले के बाद हमास द्वारा बंधक बनाए गए लगभग दो दर्जन इजरायली बंधकों के भाग्य पर भी अब खतरा पैदा हो गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker