6 महीने के बच्चे को आग के ऊपर उलटा लटका तंत्र-मंत्र करने वाला बाबा MP में गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के नाम पर छह महीने के बच्चे की जान से खिलवाड़ करने वाले बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आग के ऊपर उलटा लटकाए जाने से बच्चा झुलस गया

13 मार्च को 6 महीने के बीमार बच्चे को लेकर उसकी मां कोलारस थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के रहने वाले बाबा रघुवीर धाकड़ के पास पहुंची थी। बाबा ने झाड़ फूंक के नाम जलती धुनी (आग) के ऊपर 6 माह के मासूम को उलटा टांग दिया गया, जिससे वह झुलस गया। इतना ही नहीं अत्यधिक धुआं आंखों में जाने के कारण उसकी आंखों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा था।

पुलिस ने आरोपी बाबा रघुवीर धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। एसडीओपी विजय कुमार यादव के अनुसार घटना कोलारस में 13 मार्च की है। दोपहर करीब 2 बजे 6 माह के मासूम मंयक को उसकी मां तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के पास ले गई। वह कुछ दिन से बीमार चल रहा था। झाड़ फूंक के नाम पर रघुवीर ने बच्चे के दोनों पैर पकड़कर उसे आग के ऊपर उलटा लटका दिया। आग की लपटों से बच्चे का चेहरा जल गया और आंखों में धुआं भर गया।

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलने पर आरोपी रघुवीर पिता तोरन सिंह धाकड़ को गिरफ्तार किया। आरोपी ग्राम रामनगर, थाना कोलारस का निवासी है। पुलिस ने आरोपी बाबा को कोलारस एसडीएम कोर्ट पेश किया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker