दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी, चालक की मौत

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे स्थित झिमरावट गांव के समीप रात के करीब दो बजे के आसपास दिल्ली की तरफ से आ रही सवारियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि चार सवारियों को चोट लगने की सूचना मिली है।
मृतक की नहीं हो सकी पहचान
पुलिस का कहना है कि अभी तक मृतक चालक की पहचान नहीं हो पाई है। न ही अभी तक किसी की ओर से शिकायत मिल पाई है। शव को शिनाख्त के लिए मांडीखेफा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
एक दूसरे हादसे में पिकअप चालक की मौत
वहीं, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे स्थित खानपुर घाटी के समीप नगीना क्षेत्र के अंतर्गत एक सड़क हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। आज सुबह करेला सब्जी से भरी पिकअप जयपुर की तरफ से दिल्ली मंडी के लिए जा रही थी।