जानिए कब है हनुमान जयंती, शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि

हर साल चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जयंती का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस तिथि पर हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था। हनुमान भक्तों के लिए यह पर्व बहुत ही खास महत्व रखता है। इस दिन पर खासतौर से मंदिरों में प्रातः काल से ही आध्यात्मिक प्रवचनों का आयोजन किया जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि साल 2025 में यह पर्व कब मनाया जाएगा।

हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त

चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि का प्रारम्भ 12 अप्रैल को प्रातः 03 बजकर 21 मिनट पर हो रहा है। वहीं इसतिथि का समापन 13 अप्रैल को प्रातः 05 बजकर 51 मिनट पर होगा। ऐसे में हनुमान जयंती का पर्व (Hanuman Jayanti Date 2025) शनिवार, 12 अप्रैल को मनाया जाएगा

हनुमान जी की पूजा विधि

हनुमान जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद बजरंगबली जी का ध्यान करें। इस दिन हनुमान मंदिर जाकर पवनपुत्र हनुमान के चरणों में सिंदूर अर्पित करें या फिर आप चमेली के तेल में सिंदूर घोलकर भी हनुमान जी को अर्पित कर सकते हैं। इसी के साथ आप उन्हें सिंदूरी रंग का लंगोट, मीठे पान का बीड़ा आदि भी अर्पित कर सकते हैं।

साथ ही हनुमान जी की पूजा में चमेली के तेल का दीपक जलाएं और उन्हें गुड़ व चने का भोग लगाएं। अंत में हनुमान जी के मंत्रों का जप और हनुमान चालीसा का पाठ करें व आरती करें। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और साधक के सभी संकट हर लेते हैं।

हनुमान जी के मंत्र –

  • ॐ ​हं हनुमते नम:
  • ॐ ​नोम भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा
  • ॐ ​हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्
  • ओम नमो भगवते हनुमते नम:
  • ॐ ​हं पवननंदनाय स्वाहा
  • ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker