रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने कार-पिकअप में मारी टक्कर; भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के धार जिले से सड़क हादसे की दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां टैंकर, कार और पिकअप की भीषण टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसे की वजह गैस टैंकर का गलत साइड( रॉन्ग साइड) से आना बताया गया है। इस हादसे में पिकअप सवार तीन तो वहीं कार सवार 4 लोगों की मौत हुई है। वहीं अन्य 3 लोग घायल हैं।
घटना धार जिले के बदनावर- उज्जैन फोरलेन की है। जानकारी के मुताबिक इंडेन गैस का टैंकर बदनावर- उज्जैन बायपास पर रॉन्ग साइड की तरफ जा रहा था। टैंकर ने पहले पिकअप में टक्कर मारी और फिर उसके पीछे आ रही कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि तीनों वाहन एक दूसरे में बुरी तरह फस गए। शवों और घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ लोग कार और पिकअप में ही फंसे रह गए। इन लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। हादसे का शिकार हुए लोग मंदसौर और रतलाम जिले के बताए जा रहे हैं। धार के सीएमएचओ आर के शिंदे ने बताया कि बदनावर के पास भीषण और दुखद हादसा हुआ है। तीन-चार गाड़ियां टैंकर से टकरा गई हैं। इसमें 6 लोगों की स्पॉट में डेथ हो गई है। वहीं एक अन्य की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई है। जबकि 4 अन्य घायल हैं। अधिकारी ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।