जाने कब बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, कितना होगा इजाफा

देश के तमाम केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाता है। अगर महंगाई भत्ते को जनवरी 2025 में लागू किया गया है, तो मार्च 2025 में क्रेंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इसका असर देखने को मिल सकता है। वहीं ये सैलरी 2 महीने का एरियर के साथ आ सकती है।

इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इस बढ़ोतरी के बाद क्रेंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी बढ़कर मिलेगी। वहीं मार्च के महंगाई भत्ते के साथ बाकी के 2 महीने का एरियर देने की संभावना भी है।

अगर महंगाई भत्ते में इजाफा होता है, तो इससे लगभग 1 करोड़ से आधिक क्रेंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा। केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की लंबे समय से ये मांग रही है कि उन्हें मिलने वाले महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया जाएं।

केंद्रीय सरकारी कर्मचरियों की मांग को देखते हुए, सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार महंगाई भत्ते में 2 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती है।

Dearness Allowance: अभी इतना मिल रहा है महंगाई भत्ता

सरकारी आंकड़ों की माने तो, अभी क्रेंद्रीय कर्मचारियों को 53 फीसदी तक महंगाई भत्ता दिया जाता है। अगर इसमें 2 फीसदी का इजाफा होता है, तो महगाई भत्ता 55 फीसदी तक हो जाएगा। सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया था।

अगर सरकार इस बार 2 फीसदी तक इजाफा करती है, तो इसे पिछले 7 सालों में सबसे कम बढ़ोतरी मानी जाएगी। क्योंकि सरकार ज्यादातर महंगाई भत्ते में 3 फीसदी से 4 फीसदी तक इजाफा करती है।

एक ऐसा समय जब नहीं मिला कोई महंगाई भत्ता

इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक कोविड-19 महामारी के समय सरकार ने सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में रोक लगा दी थी। सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीनों तक केंद्रीय कर्मचारियों को कोई भी महंगाई भत्ता नहीं दिया था।

वहीं कर्मचारी बहुत समय से इस पीरियड के एरियर की मांग कर रहे हैं। सरकार हर साल में दो बार महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी करती है. ये बढ़ोतरी एक बार जनवरी से जून के लिए और दूसरी बार जुलाई से दिसंबर के लिए की  जाती है।

इसके अलावा ये भी देखा गया है कि जनवरी से जून में आने वाले महंगाई भत्ते की घोषणा मार्च में की जाती है। वहीं जुलाई से दिसंबर के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा, जुलाई से दिसंबर में होती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker