कुत्ते ने मालिक पर ही चला दी गोली, गर्लफ्रेंड बाल-बाल बची, दुनिया भर में घटना की चर्चा

दुर्घटना कहीं भी और कैसे भी हो सकती है। अमेरिका में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ और कुत्ते ने उस पर गोली चला दी। पालतू कुत्ते का मालिक अपने डॉगी के ही पैर से चली गोली लगने से जख्मी हो गया। यह मामला हैरान करने वाला है और दुनिया भर में इसकी चर्चा हो रही है। पुलिस का कहना है कि डॉग मालिक बेड पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ था। इसी दौरान डॉगी बेड पर आ कूदा और उसका पैर पिस्तौल में पड़ गया, जिससे गोली चल गई। यह गोली सीधे उसके मालिक की जांघ पर जाकर लगी। अमेरिका के मेमफिस के रहने वाले शख्स टेनेसे का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना उस वक्त हुई, जब वह बेड पर अपनी फीमेल पार्टनर के साथ सो रहा था।

उनके बेड पर ही पिस्तौल रखी थी। ऑरियो नाम का उनका डॉगी बेड पर आ कूदा और उसका पैर पिस्तौल के ट्रिगर पर पड़ गया, जिससे गोली चल गई। पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद बताया कि डॉगी का पैर फंस गया और गोली चल गई। इस मामले को दुर्घटना मानते हुए पुलिस ने जांच की है। अमेरिका में अकसर फायरिंग की घटनाएं होती रहती हैं। इसकी वजह है कि अमेरिका में हथियार रखना आम बात है। कई बार कोई सनकी या फिर मानसिक अवसाद से ग्रस्त व्यक्ति भीड़ में जाकर गोलियां चला देता है। अमेरिका में ऐसी कई घटनाएं दर्ज की जाती रही हैं। लेकिन किसी जानवर ने इंसान पर गोली चला दी हो, ऐसा मामला तो दुर्लभ ही है।

दो साल पहले एक जर्मन शेफर्ड डॉग के चलते भी ऐसी ही घटना हुई थी। उस डॉग ने हंटिंग राइफल पर पैर रख दिया था, जिससे गोली चल गई और एक 30 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी। वह घटना भी अमेरिका के कनसास की है। वहीं 2018 में एक 51 वर्षीय शख्स को उसके पालतू पिटबुल-लैबराडोर मिक्स ब्रीड कुत्ते ने गोली मार दी थी। एक स्थानीय न्यूज चैनल फॉक्स 13 का कहना है कि पीड़ित की गर्लफ्रेंड का कहना है कि यह गोली उस वक्त चली, जब वे दोनों सो रहे थे। उसने कहा कि उनका डॉगी काफी प्लेफुल है और वह अकसर यहां-वहां कूदता रहता है। लेकिन सोमवार को उसका बेड पर कूदना जोखिम भरा साबित हुआ। पीड़ित की गर्लफ्रेंड ने कहा कि हमारी भी यह गलती थी कि पिस्तौल का ट्रिगर लॉक नहीं किया। ऐसा कर लेना चाहिए था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker