उत्तराखंड में मां-बेटी ने ने फांसी का लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मां-बेटी की आत्महत्या की सूचना के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया है। लालढांग में गैंडीखाता के नौरंगाबाद मे दोनों ने फांसी का लगाकर मौत को गले लगा लिया।
मां-बेटी की ओर से आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस सूत्रों की बात मानें तो प्रारंभिक जांच में परिवारीक कलह आत्महत्या की वजह सामने आई है।
हालांकि, पुलिस अब हर एंगल से मामले की जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है हादसे के वक्त मृतक की बहु सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गई थी। उस समय दोनों मां-बेटी आंगन में बर्तन मांज रही थीं।
वापस आकर देखा तो दोनों पंखे से लटके हुए मिले थे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ओर सीओ सिटी शिशुपाल नेगी मौके पर मौजूद पहुंच गई है। मृतकाओं की पहचान विमला पत्नी रोहतास और काजल पुत्री रोहतास हुई है। पुलिस दोनों के आत्महत्या के मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है।