अवैध मदरसों पर धामी सरकार की सख्ती, उत्तराखंड में 52 से ज्यादा पर ऐक्शन के बाद सील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पुलिस-प्रशासन की ओर से उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया गया है। प्रदेशभर में अवैध मदरसों की जांच कर उन्हें सील भी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के देहरादून, उधमसिंहनगर सहित अन्य जिलों में पिछले 15 दिनों में अवैध मदरसों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने सख्त ऐक्शन लिया है।

पुलिस-प्रशासन की जांच में अवैध पाए जाने पर उन्हें सील कर दिया गया है। देहरादून जिले में 12 अवैध मदरसों को सील किया गया है, जबकि उधमसिंहनगर जिले के खटीमा में 8 अवैध मदरसों को सील किया गया। सीएम धामी के निर्देश के बाद ऐक्शन में जुटी पुलिस-प्रशासन की टीम ने उत्तराखंड के अन्य जिलों 31 अवैध मदरसों की जांच करने के बाद अनियमिताएं मिलने पर उन्हें सील कर दिया गया।

प्रशासन की कार्रवाई को देखकर मदरसों के संचालकों में हड़कंप मचा रहा एसडीएम ने बताया कि जिन मदरसों को सील किया गया है। वहां अध्ययनरत बच्चों का नजदीकी सरकारी स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा। दूसरी ओर, प्रशासन ने चेतावनी दी है कि उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

उधर, देहरादून जिले में में अवैध मदरसों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी रही। प्रशासन की टीम ने सहसपुर में बिना मान्यता के चल रहे बारह मदरसों को सील किया जबकि सोमवार को दस मदरसे सील किया गया था। अब तक पछुवादून में 31 मदरसों को सील किया जा चुका है।

इस दौरान टीम को हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा। एसडीएम ने बताया कि अवैध तौर पर संचालित हो रहे सभी मदरसों को बंद कराया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेश पर अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने फरवरी आखिरी सप्ताह से यह कार्रवाई शुरू की गई थी, जो अब भी जारी है।

सबसे पहले प्रशासन की टीम ने ढकरानी और बाबूगढ़ में अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे चार मदरसों को सील किया था। इसके बाद तीन मार्च को प्रशासन की टीम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विकासनगर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे पांच मदरसों को सील किया था।

जिला प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पछुवादून के सहसपुर और विकासनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दस मदरसों को सील किया। मंगलवार को प्रशासन की टीम ने केदारवाला, अपर छरबा, खुशहालपुर, पोधी खाला सहसपुर, शंकरपुर रामपुर, कल्याणपुर हसनपुर, शेरपुर, माजरी में कार्रवाई करते हुए 12 अवैध मदरसों को सील किया।

एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि इन मदरसों में से किसी के पास मान्यता नहीं थी। सभी गैर आवासीय निजी भवनों में संचालित हो रहे थे। प्रशासन की टीम में तहसीलदार विवेक राजौरी, सीओ भाष्कर लाल साह, थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट सहित भारी पुलिस फोर्स, प्रशासन की टीम मौजूद रही।

दूसरी ओर, पुलिस-प्रशासन की टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर चल रहे आठ अवैध मदरसों की जांच की। जांच में मदरसों के दस्तावेज नहीं मिलने पर टीम ने चार को सील कर दिया, जबकि चार को नोटिस जारी कर उनके संचालक पर रोक लगा दी है। अचानक प्रशासन की इस कार्रवाई से मदरसा संचालकों में हड़कंप रहा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड में मदरसों के सत्यापन का अभियान चलाया गया। जिसमें 500 से अधिक अवैध मदरसे मिले थे। इसमें जिले की नेपाल सीमा से सटे खटीमा में भी अवैध मदरसों की जानकारी भी सामने आई थी। नेपाल सीमा से महज 10-12 किलोमीटर दूर बसे खटीमा में 11 मदरसे चिह्नित किए गए थे।

जांच में संबंधित दस्तावेज नहीं मिलने पर मदरसा फैजाने सिद्दीकी, मदरसा अनवारे मुस्तफा चारूबेटा, मदरसा तामिमुल कुरान, मदरसा दारुलउलूम को सील कर दिया गया। मदरसा साने मुस्तफा, मदरसा मरीनातु अलूम कंचनपुरी, मदरसा गरीब नवाज खटीमा, रजा मदरसा लोहियाहेड को नोटिस जारी कर अंग्रिम आदेशों तक संचालन पर रोक लगा दी गई है।

एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मदरसों की रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है। मदरसों में पढ़ रहे बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पंजीकृत कराने के निर्देश बीईओ को दिए हैं।

इन मदरसों को किया गया सील

– मदरसा दारुल कुरान सकूरिया ग्राम केदारवाला

– मदरसा इस्लामिया इमाम आसिफ केदारवाला

– मदरसा जामिया आइशा लिल्बनात केदारवाला

– मदरसा इस्लामिया मेहदुल कुरान अपर छरबा

– मदरसा दारुल कुरान इस्लामनगर खुशहालपुर

– मदरसा जमितुल ब्लाग पोधी खाला सहसपुर

– मदरसा मिफ्ताहुल उलूम सहसपुर

– मदरसा रफातुल कुरान गुर्जर बस्ती शंकरपुर रामपुर

– मदरसा जामिया नुसरत उल कुरान ग्राम कल्याणपुर हसनपुर

– मदरसा कासामिया दारुल उलूम हनफिया ग्राम हसनपुर कल्याणपुर

– मदरसा जामिया मजहरुल उलूम मलूकचंद शेरपुर

– मदरसा इदारा एशहाब-ए-सुफा ग्राम माजरी

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker