शाहरुख खान की वो फिल्म जिसकी वजह से मुंबई में टल गई थीं कई शादियां, साबित हुई थी ब्लॉकबस्टर

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में अपने फैंस को दी हैं। उनकी ऐसी ही एक फिल्म थी देवदास। शाहरुख की फिल्म देवदास साल 2002 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। शाहरुख की ये फिल्म संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट की थी। पर क्या आप जानते हैं इस फिल्म की वजह से मुंबई में कई शादियां टल गई थीं।
1 किलोमीटर लंबा था चंद्रमुखी के कोठे का सेट
फिल्म में बतौर सिनेटोग्राफर बिनोद प्रधान ने काम किया था। हाल ही में उन्होंने फ्राइडे टॉकीज से खास बातचीत में फिल्म से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि वो सेट की भव्यता देखकर हैरान रह गए थे। उन्होंने बताया कि फिल्म में चंद्रमुखी के कोठे का सेट बनाना काफी मुश्किल था। चंद्रमुखी के कोठे का सेट 1 किलोमीटर लंबा था। मैं और मेरी टीम पहुंचे थे ये देखने की सेट कैसे बन रहा है।
मुंबई में टल गई थीं शादियां
उन्होंने कहा, “हम सोच रहे थे इसे लाइट कैसे करना है। मैंने लेक की तरफ से सेट का एक चक्कर लगाया और अपने असिस्टेंट को सेट के आखिरी छोर पर एक 100 वॉट का बल्ब लगाने को बोला। इस तरह हमने सेट की लाइटिंग स्टार्ट की। वो कहते हैं मैंने मुंबई में जितने जनरेटर्स उपलब्ध से सब इस्तेमाल कर लिए थे।”
50 करोड़ के बजट से बनी थी देवदास
प्रधान ने आगे बताया कि इस वजह से मुंबई में शादियां पोस्टपोन हो गई थीं क्योंकि शादियों में इस्तेमाल होने के लिए जनरेटर नहीं बचे थे। बता दें, देवदास को करीब 50 करोड़ की लागत से बनाई गई थी। वहीं, फिल्म ने करीब 168 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में नजर आए थे।