गोल्ड तस्करी मामले में रान्य राव के दोस्त तरुन राजू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर…

दुबई से साने की तस्करी के आरोप में फंसी एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) को लेकर राजस्व खुफिया निदेशालय ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। गोल्ड तस्करी मामले (Gold Smuggling Case) में रान्य राव के दोस्त तरुन राजू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसपर आरोप है कि सोने की तस्करी को अंजाम देने में वो भी जुड़ा हुआ है।

सोने की तस्करी में रान्या का साथ देता था राजू

तरुन राजू बेंगलुरु के एक व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखता है। वो शहर में होटलों की एक चैन का मालिक है। राजू को रविवार रात कोरमंगला में राष्ट्रीय खेल गांव में उनके घर पर एक न्यायाधीश के सामने पेश किया गया और उन्हें चार दिनों के लिए डीआरआई की हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक, राजू दुबई में रान्या के साथ था। उस पर पुलिस को संदेह है कि सोना की खरीद बिक्री में वो भी रान्या का साथ देता था।

14 किलो सेना के साथ पकड़ी गईं रान्या

बता दें कि बेंगलुरु के रान्या राव को  केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.56 करोड़ रुपये मूल्य के 14 किलोग्राम सोने की छड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया था। वह एक तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थी और दुबई से बेंगलुरु तक सामान की तस्करी के लिए भारी कमीशन लेती थी। एक किलोग्राम सोने की तस्करी के लिए वो लगभग 4-5 लाख रुपये लेती थी।

जांचकर्ताओं ने खुलासा किया है कि वह पकड़े जाने से बचने के लिए कुछ सोना पहनती थी और बाकी को अपने कपड़ों में छिपा लेती थी। जांचकर्ताओं ने खुलासा किया है कि वह पकड़े जाने से बचने के लिए कुछ सोना पहनती थी और बाकी को अपने कपड़ों में छिपा लेती थी। पिछले एक साल में रान्या 27 बार दुबई गई थीं।

कोर्ट में क्यों रोने लगीं रान्या राव

पूछताछ के दौरान रान्य राव ने कहा कि उसे फंसाया गया है। । अदालत में पेश होने के बाद रान्या राव रोने लगी और कहा कि हिरासत के दौरान मौखिक रूप से मुझे धमकाया और प्रताड़ित किया गया है। हालांकि, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने रान्य के आरोपों को खारिज कर दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker