आरा में तनिष्क शोरूम से दस करोड़ के जेवर लूटे, पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार

बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम से सोमवार को हुए लूटकांड में अपराधियों ने लगभग 10 करोड़ 9 लाख रुपये के गहने लूट लिए। पुलिस ने एक घंटे बाद ही एनकाउंटर में दो लुटेरों को पकड़ लिया। पुलिस को उनके पास से दो झोले में जो गहने गहने बरामद हुए उनकी कीमत 1.85 करोड़ रुपये है। उसमें ट्रे के साथ गहने थे। यानी कि पुलिस को लूटे गए जेवरात में दो करोड़ के गहने भी वापस नहीं मिल पाए। अभी तक लूटा गया मुख्य झोला बरामद नहीं हो पाया है। उसमें बिना ट्रे के हार जैसे बड़े गहने उतार कर रखे गए थे। पुलिस गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ की। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार आरा के व्यस्ततम शीशमहल-गोपाली चौक क्षेत्र में स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे 6 की संख्या में अपराधी घुस गए। उन्होंने सेल्समैन से मारपीट की और गार्ड की राइफल लूट ली। लुटेरे शोरूम के अंदर ग्राहक बनकर घुसे और सभी कर्मियों को बंधक बना लिया। फिर करोड़ों के गहने लूटकर फरार हो गए। तीन लुटेरे बाहर ही खड़े थे।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची छानबीन शुरू की। घटना के घंटे भर बाद ही बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा छोटा पुल के पास मुठभेड़ में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो झोले में भरे लुटे हुए गहने बरामद किए गए। दोनों के पैर में गोली भी लगी।

मैनेजर ने किया था 25 करोड़ की लूट का दावा

तनिष्क शोरूम के स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने सोमवार को दावा किया कि लूटे गए गहनों और नकद राशि का मूल्य लगभग 25 करोड़ है। शोरूम के अधिकारी मंगलवार सुबह आरा नगर थाने में एफआईआर के लिए पहुंचे। हालांकि, उन्होंने लूटे गए गहनों की कीमत 10 करोड़ ही बताई है।

पुलिस को नहीं मिला मेन झोला

शोरूम के मैनेजर ने सोमवार को बताया था कि अपराधी शोरूम से लूटा हुआ सामान तीन झोलों में भरकर ले गए थे। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से दो झोले तो बरामद कर दिए। मगर एक मेन झोला अभी तक नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि उसी झोले में सबसे ज्यादा लगभग 8 करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker