एक्टर अनुपम खेर ने हरिद्वार में मनाया जन्मदिन, कहा- जहां कैमरा रख दो उसके पीछे सुंदर लोकेशन…

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अपना 70वें जन्मदिन को आध्यात्मिक रूप से हरिद्वार हरिहर आश्रम में मनाया। वह अपने घनिष्ठ मित्र अभिनेता अनिल कपूर और परिवारजनों के साथ हरिहर आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से आशीर्वाद लिया।
इसके बाद उन्होंने गौ पूजा की और पारदेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया। मीडिया से बातचीत करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि हरिद्वार के पवित्र वातावरण में जन्मदिन मनाने का सौभाग्य मिला है। आध्यात्मिक रूप से जन्मदिन मनाने से बड़ी खुशी कोई नहीं हो सकती।
अनुपम खेर भारत के सनातन संस्कृति संस्कार विचारों के पोषक: स्वामी अवधेशानंद
इस अवसर पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कहा कि अनुपम खेर भारत के सनातन संस्कृति संस्कार विचारों के पोषक हैं। आज पूरे विश्व में भारत की सनातन संस्कृति के लिए अद्भुत स्वीकृति पैदा हुई है। योग आयुर्वेद के द्वारा आध्यात्मिक विचारों के से उनके 70वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आगामी रिलीज होने वाली फिल्म “तन्वी द ग्रेट” के बारे में चर्चा की। अनुपम खेर ने कहा कि लैंसडाउन में 55 दिन शूटिंग की है यहां के कलाकारों को भी लिया है। उत्तराखंड प्राकृतिक रूप से समृद्ध है। यहां जहां भी कैमरा रख दो उसके पीछे लोकेशन है। फिल्म में स्थानीय लोगों ने बहुत सहायता की है, स्थानीय लोगों में टैलेंट है वह बहुत ही उभरा हुआ है।
उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग की सराहना की। अनुपम खेर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, और वे उनकी राष्ट्रभक्ति के प्रशंसक हैं। अभिनेता अनिल कपूर ने अनुपम खेर के साथ अपनी 40 साल पुरानी दोस्ती को याद करते हुए कहा कि वह न केवल शानदार अभिनेता बल्कि एक सच्चे मित्र भी हैं।
अभिनेता अनुपम खेर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मेरा जन्मदिन है! 70वाँ! जिस शख्स ने फिल्मों में 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई हो, और फिर ज़्यादातर अपनी उम्र से बड़े किरदारों के रोल किए हों। उसकी जवानी तो अब शुरू हुई है! उम्र सिर्फ़ एक संख्या है, मैं इसका आदर्श उदाहरण हूं। कृपया मुझे अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेजें।’