सिनेमा में भी रही है पीएम नरेंद्र मोदी की धाक

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से देश के पीएम के पद पर कार्यरत हैं लेकिन यहां तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं रहा। एक सामान्या परिवार से आने वाले मोदी ने बचपन से लेकर राजनीति में आने तक किन संघर्षों का सामना किया और कैसे उन्हें दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की सत्ता मिली इसकी कहानी कई फिल्मों में दिखाने की कोशिश की गई है। आज वे अपना 75 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर देखें पीएम मोदी के जीवन पर आधारित ये 5 फिल्में

चलो जीते हैं

आनंद एल राय और महावीर जैन की फिल्म चलो जीते हैं पीएम मोदी के बचपन के झलक दिखाती है। यह शॉर्ट फिल्म है जो उनके बचपन की असली कहानी से प्रेरित है। फिल्म में उनके बचपन के किरदार को धैर्य दर्जी ने पर्दे पर उतारा है। यह फिल्म 29 जुलाई 2018 को रिलीज हुई थी जिसमें उनके बचपन के संघर्षों पर प्रकाश डाला गया था।

पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर एक बायोपिक बनाई गई जिसका नाम है पीएम नरेंद्र मोदी अब कोई नहीं रोक सकता। इस बायोपिक में दिखाया गया कि कैसे एक चाय बेचने वाला बच्चा आगे जाकर भारत का प्रधानमंत्री बनता है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी की भूमिका निभाई थी, यह बायोपिक 2019 में रिलीज हुई थी।

मोदी: ए जर्नी ऑफ कॉमन मैन

यह एक वेब सीरीज है जो 2019 में आई थी, इसमें कांग्रेस के दौर में लगी इमरजेंसी, पीएम मोदी का बचपन और उनके राजनीतिक सफर के जर्नी दिखाई गई। इस सीरीज में महेश ठाकुर, प्राची शाह, फैजल खान, आशीष शर्मा और दर्शन जरीवाला जैसे कलाकारों ने काम किया था।

अवरोध

अवरोध एक मिलिट्री ड्रामा सीरीज है जिसमें मोदी के कार्यकाल में हुई नोटबंदी पर प्रकाश डाला गया है। इस सीरीज के दो सीजन आए जिसमें विक्रम गोखले ने पीएम का किरदार निभाया था। सीरीज के दोनों सीजन को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

विक्की कौशल स्टारर उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 2016 में कश्मीर हमले के जवाब के रूप में हुए कोवर्ट ऑपरेशन पर बेस्ड है। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में पीएम मोदी के कैमियो को रजित कपूर ने अदा किया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker