उत्तराखंड में होगी महिला सारथी योजना की शुरुआत, जाने किसे मिलेगा लाभ

उत्तराखंड में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सारथी योजना शुरू करेगी। छह माह के पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले सप्ताह महिलाओं को नि:शुल्क सफर कराया जाएगा।
मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को मीडिया को जारी बयान में बताया कि इस योजना में ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा या परित्यक्ता हों। महिलाओं को परिवहन विभाग ड्राइविंग का प्रशिक्षण दे रहा है और उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह योजना 10 ई-स्कूटी, 2 ई-ऑटो रिक्शा और 2 ई-टैक्सी कार के साथ शुरू की जा रही है।
रेखा आर्या इस योजना की शुरुआत यमुना कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय से करेंगी। वह खुद योजना में पहली सवारी बनेंगी। उन्होंने बताया कि वाहनों की व्यवस्था एक संस्था के सीएसआर फंड से की गई है। छह माह पायलट प्रोजेक्ट का रिजल्ट देखने के बाद इसका विस्तार अन्य शहरों में किया जाएगा। इन गाड़ियों के संचालन के लिए ऐप बनाया गया है। महिला चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। इन वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग भी नियमित रूप से होती रहेगी।