YouTube ने लॉन्च किया Premium Lite प्लान, कम कीमत में देखने को मिलेगा ad-Free कंटेंट

YouTube ने बुधवार (5 मार्च) को एक नए सब्सक्रिप्शन प्लान की घोषणा की। इससे किफायती कीमत पर वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ad-free कंटेंट देखने मिलेगा। इसे Premium Lite नाम दिया गया है, और इसका पायलट शुरू हो चुका है, जो ‘ज्यादातर वीडियो’ की ऐड-फ्री स्ट्रीमिंग ऑफर करता है और इसकी कीमत $7.99 (लगभग 695 रुपये) प्रति माह रखी गई है। फिलहाल ये केवल अमेरिका तक सीमित है, लेकिन यूट्यूब का कहना है कि आने वाले हफ्तों में इसे और भी जगहों पर उपलब्ध कराया जाएगा। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

YouTube Premium Lite

कम कीमत का केवल मतलब ये है कि इसमें स्टैंडर्ड यूट्यूब Premium प्लान की तुलना में कुछ फीचर्स में कटौती की गई है। ये यूट्यूब वीडियो की ऐड-फ्री स्ट्रीमिंग ऑफर करेगा, लेकिन अल्फाबेट के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने इसमें YouTube Music को शामिल नहीं किया है। यानी ऐड-फ्री म्यूजिक और म्यूजिक वीडियो की स्ट्रीमिंग नहीं मिलेगी। जैसा कि यूट्यूब ने बताया, यूजर्स ऐप पर विज्ञापनों के साथ ट्रैक्स सुन सकते हैं, लेकिन उन्हें बैकग्राउंड प्ले और ऑफलाइन सुनने के लिए म्यूजिक डाउनलोड जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे।

YouTube ने जोर देकर कहा कि उसका नया Premium Lite प्लान ‘ज्यादातर’ वीडियो की ऐड-फ्री स्ट्रीमिंग ऑफर करेगा। हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि आपको बिल्कुल भी विज्ञापन नहीं दिखेंगे। प्लेटफॉर्म ने साफ किया कि म्यूजिक कंटेंट और Shorts पर विज्ञापन दिख सकते हैं, साथ ही यूजर्स जब कंटेंट सर्च या ब्राउज करेंगे तब भी विज्ञापन दिखाई दे सकते हैं।

Premium Lite प्लान को अमेरिका में पायलट के तौर पर शुरू किया गया है और आने वाले हफ्तों में इसे ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और थाईलैंड में भी पेश किया जाएगा। पिछले महीने पहली बार एक नए किफायती यूट्यूब Premium सब्सक्रिप्शन के लॉन्च की जानकारी सामने आई थी। गौरतलब है कि अमेरिका में यूट्यूब का ऐड-फ्री प्लान $13.99 (लगभग 1,200 रुपये) प्रति माह से शुरू होता है।

कंपनी के मुताबिक, यूट्यूब इस साल अपनी 20वीं सालगिरह मना रहा है और इसके कुल 125 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं, जिसमें ट्रायल्स भी शामिल हैं। नए प्लान के साथ यूट्यूब Premium का विस्तार इस प्लेटफॉर्म के उन तरीकों में से एक है, जिससे वह यूजर्स को कंटेंट कंज्यूम करने के लिए कई ऑप्शन्स देना चाहता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker