OTT पर हिंदी में रिलीज होने जा रही गेम चेंजर, जानें कब और कहां देख सकेंगे राम चरण की फिल्म

उत्तर भारत में भी साउथ की फिल्मों का क्रेज बढ़ने लगा है। लोग साउथ की फिल्में देखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि साउथ की फिल्मों को साउथ की अलग-अलग भाषाओं में डब करने के साथ-साथ हिंदी में भी डब किया जाता है। हाल ही में राम चरण की फिल्म गेम चेंजर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के साउथ भाषाओं का वर्जन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया था। अब फिल्म का हिंदी वर्जन भी ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। 

कब और कहां देख सकेंगे फिल्म का हिंदी वर्जन

फिल्म के तेलुगू, कन्नड़, मलायलम और तमिल वर्जेन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुके हैं। अब रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के हिंदी वर्जेन के राइट्स जी5 ने खरीदे हैं। फिल्म 07 मार्च यानी शुक्रवार से जी5 पर स्ट्रीम होगी। 

10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म

राम चरण की गेम चेंजर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आई हैं। ये फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी। राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा एसजे सूर्या, नासर, सुनील प्रकाश राज और जयराम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

कितनी है फिल्म की रेटिंग?

गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो गेम चेंजर का बजट करीब 450 करोड़ था। वहीं, फिल्म की कमाई की बात करें तो भारत ने इस फिल्म में 131 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, दुनियाभर में इस फिल्म ने 186 करोड़ कमाए थे। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5.6 है। इस फिल्म को एस शंकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ‘गेम चेंजर’ एक आईएएस अधिकारी राम (रामचरण) की कहानी। फिल्म में कियारा आडवाणी ने राम चरण की गर्लफ्रेंड दीपिका का किरदार निभाया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker