शेयर मार्केट में रौनक लौटते ही उछलने लगे अडानी ग्रुप के स्टॉक्स

शेयर मार्केट में रौनक लौटते ही अडानी ग्रुप के स्टॉक्स भी उछलने लगे हैं। इसकी सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में अच्छी-खासी तेजी है। अडानी पावर 4.08 पर्सेंट उछल कर 502.95 रुपये पर पहुंच गया है। अडानी समूह के इस शेयर ने पिछले छह महीनों में अब तेजी के ट्रैक पर लौटा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि अडानी पावर के शेयरों में 24% की अधिक अपसाइड क्षमता है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अडानी पावर के शेयरों में ‘बाय’ रेटिंग के साथ अपना कवरेज फिर से शुरू कर दिया है। इसमें अडानी पावर शेयर की कीमत का लक्ष्य 600 रुपये प्रति पीस है, जो मंगलवार के बंद मूल्य से 24% की अपसाइड क्षमता को दर्शाता है

अडानी ग्रीन के निवेशकों के चेहरे भी हरे

अडानी ग्रीन के निवेशकों के चेहरे भी हरे हो गए हैं। अडानी ग्रीन में 7.67 पर्सेंट की तेजी है और यह 827.50 रुपये पर पहुंच गया है। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज भी 4.19 पर्सेंट की तेजी के साथ 2234.70 रुपये पर पहुंच गया है।

अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 7.70 पर्सेंट की बंपर उछाल

अडानी पोर्ट्स में 4.86 पर्सेंट की उछाल है और यह 1109.35 रुपये पर पहुंच गया है। अडानी विल्मर में 6 पर्सेंट से अधिक की उछाल है। यह स्टॉक अब 254.38 रुपये पर है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन 7.70 पर्सेंट की बंपर उछाल के चलते अब 696.45 रुपये पर पहुंच गया है।

अडानी टोटल गैस 5.42% चढ़कर ₹576.80 पर ट्रेड कर रहा था। एसीसी 1.11% ऊपर ₹1,849.15 पर था तो अंबुजा सीमेंट 2.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 486 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। एनडीटीवी में 5.59 पर्सेंट की तेजी थी और यह 119.95 रुपये पर था।

अर्से बाद आज शेयर मार्केट में रौनक लौटी

बता दें अर्से बाद आज शेयर मार्केट में रौनक लौटी तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बल्लियों उछल रहे हैं। सेंसेक्स में 852 अंकों की बंदर उछाल है और यह 73842 पर पहुंच गया है। निफ्टी दोहरे शतक के साथ 280 अंकों की उछाल से 22362 पर पहुंच गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker