सफलता नहीं झेल पाया तो बॉलीवुड छोड़ विदेश चला गया हीरो, शराब में धुत्त होकर बर्बाद किए पैसे

सफलता मिलना आसान है, लेकिन उसे संभालना मुश्किल। ग्लैमर वर्ल्ड में कई सितारे आते हैं जिनकी किस्मत चमकी लेकिन लोकप्रियता को संभाल नहीं पाए। एक ऐसे ही बॉलीवुड एक्टर हैं जो हिट फिल्मों के बाद सफल हुए लेकिन इस फेम से डरकर वह एक्टिंग ही नहीं देश छोड़कर ही चले गए। ये एक्टर हैं अभय देओल (Abhay Deol)।

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और देव डी जैसी फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल ने कम समय में ही फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान हासिल कर ली। मगर वह सफलता से डर गए। वह अभिनय करना चाहते थे, लेकिन फेम नहीं। ह्मूयंस ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में बताया कि वह अटेंशन से डील नहीं कर पा रहे थे। उन्हें बचपन का फ्लैशबैक याद आने लगा था, जब वह सेंसटिव थे और अटेंशन से चिढ़ थी।

लोकप्रियता से डर गए थे एक्टर

अभय देओल ने आगे कहा, “मुझे पता था कि देव डी बड़ी फिल्म बनने जा रही है, लेकिन मैं मशहूर नहीं होना चाहता था लेकिन साथ ही मैं अभिनय करना चाहता था। मेरे अंदर एक संघर्ष था। मैंने नकारात्मक बातों पर बहुत ध्यान दिया। मैंने कई मुद्दों को सुलझाया नहीं था, इसलिए मैं बस भाग गया क्योंकि मैं प्रसिद्ध होने और उसके साथ आने वाली हर चीज से डरता था।”

न्यूयॉर्क जाकर मौज-मस्ती में मग्न हो गए थे अभिनेता

अभय देओल ने बताया कि जब वह न्यूयॉर्क गए तो वह मौज-मस्ती में मग्न हो गए। यह उनके लिए विनाशकारी समय था। उन्होंने यह भी कहा कि न्यूयॉर्क में वह देव डी वाले कैरेक्टर में चले गए थे। वह शराब पीते थे और खूब पैसे उड़ाते थे। एक्टर ने कहा, “मुझे पता था कि मैं वहां नहीं रहने वाला था। मैं न्यूयॉर्क में सिर्फ देव डी में निभाई गई भूमिका निभा रहा था, नशे में धुत था, काम नहीं कर रहा था और अपने पैसे की बर्बादी कर रहा था।”

बीते पल को विनाशकारी बताते हैं अभय देओल

अभय देओल ने कहा, ” मैं इसे अब बर्बादी नहीं कहूंगा क्योंकि मैंने कुछ सीखा है। मगर फिर भी यह विनाशकारी था। मैं घर वापस आना चाहता था और कमाना जारी रखना चाहता था और अपने व अपने परिवार की देखभाल करना चाहता था। जिम्मेदारियां होती हैं, आपको वापस आना ही पड़ता है। यह एक काल्पनिक दुनिया है। मुझे पता था कि यह स्थायी नहीं होने वाला था, यह एक अस्थायी पलायन था।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker