भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला, जानिए कैसे और कहां देंखे लाइव…

 भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। इसे महामुकाबला माना जा रहा है क्‍योंकि विजेता टीम फाइनल में पहुंचेगी। निर्णायक मुकाबले का टिकट हासिल करने के लिहाज से दोनों टीमें कोई गलती नहीं करना चाहेंगी। ऐसे में यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है।

वैसे भी भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मुकाबले को क्रिकेट फैंस भारत-पाकिस्‍तान से बड़ी जंग मानने लगे हैं। बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मैच का लाइव एक्‍शन भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा।

इस मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर स्‍टार स्‍पोर्ट्स और स्‍पोर्ट्स18 चैनल पर देख सकते हैं। वहीं, मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो हॉटस्‍टार पर देख सकते हैं। जागरण डॉट कॉम पर आप मैच से जुड़े अहम अपडेट्स और कवरेज पढ़ सकते हैं।

भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया मैच की डिटेल्‍स

  • तारीख – 4 मार्च 2025, मंगलवार
  • स्‍थान – दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम, दुबई
  • मैच शुरू – दोपहर 2:30 बजे, भारतीय समयानुसार
  • टॉस का समय – दोपहर 2 बजे, भारतीय समयानुसार

लाइव प्रसारण कहा देखें

  • टीवी प्रसारण – स्‍टार स्‍पोर्ट्स और नेटवर्क 18 चैनल्‍स (1:30 बजे से लाइव कवरेज)
  • लाइव स्‍ट्रीमिंग – जियोहॉटस्‍टार ऐप और वेबसाइट (2 बजे से लाइव कवरेज)
  • लाइव अपडेट्स – जागरण डॉट कॉम पर मैच के लाइव अपडेट्स और मैच में होने वाली घटनाओं की खबरें आप पढ़ सकते हैं।

भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया मैच की पिच रिपोर्ट

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दुबई में मैच खेला जाएगा। दुबई में खेले गए मुकाबलों में बड़ा स्‍कोर देखने को नहीं मिला है। यहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कोई भी टीम 250 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। भारत ने यहां सबसे बड़ा स्‍कोर 249 रन (न्‍यूजीलैंड के खिलाफ) बनाया है। इस पिच पर बल्‍लेबाजी आसान नहीं।

दुबई की पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिल सकता है। भारत अपने साथ पांच स्पिनर्स लेकर गया है जबकि ऑस्‍ट्रेलिया के पास भी जंपा और तनवीर संघा के रूप में दमदार स्पिनर्स हैं।

दुबई का मौसम कैसा होगा

मैच के दिन बारिश की संभावना नहीं है। दुबई का मौसम साफ रहेगा। कड़ी धूप के कारण खिलाड़‍ियों को गर्मी से जूझना पड़ सकता है। दोपहर के समय यहां का तापमान 30 डिग्री सेलसियस रहने की उम्‍मीद है। शाम के समय यह घटकर 25 प्रतिशत तक जा सकता है।

दोपहर में हवा की गति 43 किमी प्रति घंटे की रह सकती है, जो शाम में बढ़कर 46 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। आसमान साफ रहने के कारण क्रिकेट फैंस को पूरा एक्‍शन देखने को मिल सकता है।

भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया हेड-टू-हेड

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पलड़ा भारी है। भारत ने चार मैचों में ऑस्‍ट्रेलिया पर 2-1 की बढ़त बना रखी है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। भारत ने 1998 में ढाका में कंगारुओं को 44 रन से पटखनी दी थी। फिर 2000 में नैरोबी में भारत ने 20 रन से जीत दर्ज की थी।

वनडे में आंकड़े

  • कुल मैच – 151
  • भारत जीता – 57
  • ऑस्‍ट्रेलिया जीता – 84
  • बेनतीजा – 10

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्‍ट्रेलिया की संभावित प्‍लेइंग 11 – ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), मार्नस लाबुशेन, कूपर कोनोली, एलेक्‍स कैरी, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, बेन ड्वारशुईस, नाथन ऐलिस, स्‍पेंसर जॉनसन और एडम जंपा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker