18 महीने के लो पर पहुंचे टाइटन के शेयर, झुनझुनवाला फैमिली को इतने करोड़ रुपये का झटका

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयर 18 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। टाइटन के शेयर मंगलवार को BSE में 2 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 3018 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया लो भी बनाया है। टाइटन के शेयर अगस्त 2023 के बाद से अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं। झुनझुनवाला फैमिली की टाइटन में बड़ी हिस्सेदारी है। टाइटन के शेयरों में पिछले एक महीने में आई गिरावट से झुनझुनवाला फैमिली की नेटवर्थ 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई है।
एक महीने में 17% लुढ़क गए हैं टाइटन के शेयर
टाइटन (Titan) के शेयर पिछले एक महीने में 17 पर्सेंट टूट गए हैं। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 4 फरवरी 2025 को 3599.15 रुपये पर थे। टाइटन के शेयर 4 मार्च 2025 को 3018 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर एक महीने में 581.15 रुपये टूट गए हैं। अगर पिछले 6 महीने की बात करें तो टाइटन के शेयरों में 18 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन से जुड़ी चिंता की वजह से कंपनी के शेयर लगातार दबाव में हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3866.15 रुपये है।
झुनझुनवाला फैमिली को 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा का झटका
झुनझुनवाला फैमिली का टाइटन पर बड़ा दांव है। टाइटन, दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला का फेवरिट स्टॉक रहा है। रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 95,40,575 शेयर हैं। वहीं, एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला के नाम पर 3,61,72,895 शेयर हैं। झुनझुनवाला फैमिली के पास टाइटन के टोटल 45,713,470 शेयर हैं। टाइटन के शेयर पिछले एक महीने में 581 रुपये के करीब टूट गए हैं। इस हिसाब से एक महीने में झुनझुनवाला फैमिली की नेटवर्थ 2600 करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई है। राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया था।