टायर के गोदाम में लगी भीषण आग, पांच दमकल ने तीन घंटे में पाया काबू

लखनऊ, राजधानी लखनऊ के विकासनगर स्थित पुनीत टायर्स और ऑटो गैस गोदाम में शनिवार तड़के आग लग गई। गोदाम से धुआं देख आसपास के लोगों ने फायर स्टेशन को सूचना दी। मौके से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। विकासनगर सेक्टर-12 ज्ञानपीठ स्कूल रोड स्थित रामजीवन जायसवाल का पुनीत ऑटो पार्ट नाम से टायर का गोदाम है।
शुक्रवार-शनिवार की बीच रात करीब 2 बजे अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने फायर स्टेशन इंदिरा को सूचना दी। सूचना पर एफएसओ इंदिरानगर एक दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग की लपट देख बीकेटी और हजरत गंज फायर स्टेशन से गाड़ी की मांग की गई। इसके बाद दोनों फायर स्टेशन से चार दमकल और आ गई। फायर ब्रिगेड टीम ने पांच दमकल की मदद से तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक काफी सामान जलकर राख हो चुका था। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।