तीन महीने का नहीं दिया किराया, भोपाल में AAP ऑफिस पर लग गया ताला

दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेलने वाली आम आदमी पार्टी के लिए अब मध्य प्रदेश से भी एक बुरी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एमपी के भोपाल में मौजूद आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर ताला लगा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पार्टी ने यहां तीन महीने से ऑफिस का किराया नहीं दिया था जिसके बाद यहां ताला लगा दिया गया। इसी के साथ बताया ये भी जा रहा है कि किराए के साथ-साथ 6 महीने के बिजली का बिल भी नहीं भरा गया है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक 3 महीने का 60 हजार रुपए के करीब किराया जमा हो गया था। इसके अलावा 6 महीने से बिजली का बिल नहीं भरा था जो करीब 12 से 13 हजार रुपए था। आरोप ये भी है कि जब इस सिलसिले में बात करने के लिए पार्टी ऑफिस फोन किया जाता था तो या तो धमकी दी जाती थी या फोन ही नहीं उठाया जाता था।
रिपोर्ट के मुताबिक मकान के केयरेटेकर विवेक गंगलानी ने बताया कि पार्टी से किराया और बिजली का बिल मांगा जाता था तो वह धमकी देते थे। केयर टेकर ने कहा कि हमने सेटलमेंट की बात भी की थी लेकिन पार्टी वाले नहीं माने जिसके बाद अब हमने ये कदम उठाया है।
केयरटेकर ने आगे कहा, पार्टी से डिपॉजिट का पैसा लिया गया था लेकिव वह मुझ तक नहीं पहुंचा। इसके अलावा 2 महीने का किराया भी काफी मुश्किल से मिला। फोन पर करने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आती। उधर पार्टी की ओर से मीडिया विंग से जुड़े एक पदाधिकारी ने कहा, किराए की राशि और समय कोई ज्यादा नहीं है। इस मामले को बमतलब बढ़ाया जा रहा है।