भोपाल मेट्रो: लंबे इंतजार के बाद कमर्शियल रन की मंजूरी

राजधानी भोपाल के लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। तीन चरणों की जांच के बाद कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) ने भोपाल मेट्रो को कमर्शियल संचालन के लिए स्वीकृति दे दी है। इससे राजधानी में मेट्रो सेवाएं शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर महीने में सुभाषनगर से एम्स तक का प्रायोरिटी सेक्शन यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कॉरिडोर का लोकार्पण कर सकते हैं। इंदौर के बाद भोपाल मध्य प्रदेश का दूसरा शहर बनेगा, जहां मेट्रो का संचालन शुरू होगा।

तीन बार की जांच के बाद मिली हरी झंडी
CMRS ने सुरक्षा, तकनीकी और परिचालन से जुड़े सभी मापदंडों की बारीकी से जांच की और फिर ‘ओके रिपोर्ट’ जारी की। इसी रिपोर्ट के बाद मेट्रो कॉर्पोरेशन ने राज्य सरकार को अंतिम मंजूरी भेज दी है। अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार रहा तो दिसंबर के दूसरे हफ्ते में भोपाल मेट्रो की प्रथम यात्रा शुरू हो सकती है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरा करेंगे। इसलिए ऐसा माना जा रहा कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक मेट्रो का शुभारंभ भी हो सकता है। प्रोजेक्ट के प्रायोरिटी रूट पर अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं। ट्रैक, सिग्नलिंग, स्टेशन सुविधाएं और सुरक्षा मानकों को जांच दल ने संतोषजनक पाया है। इसके बाद अब केवल संचालन तिथि की घोषणा का इंतजार है।

शुरुआत में मैन्युअल टिकटिंग
मेट्रो संचालन के शुरुआती चरण में टिकटिंग सिस्टम पूरी तरह मैन्युअल रहेगा, जैसा कि इंदौर मेट्रो में किया गया था। बाद में डिजिटल और ऑटोमेटिक टिकटिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। भोपाल के नागरिक वर्षों से इस परियोजना का इंतजार कर रहे थे। अब मंजूरी मिलने के बाद राजधानी में आधुनिक मेट्रो सेवा शुरू होने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है।

तीन कोच 900 यात्रियों को ले जाने में सक्षम
अब तक सात मेट्रो ट्रेनें भोपाल पहुंच चुकी हैं। कुल 27 ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित है। रेलवे स्ट्रेशन को 6 डिब्बों के अनुसार तैयार किया जा रहा है। हालांकि, शुरुआत में तीन-तीन डिब्बों के साथ ही मेट्रो दौड़ेगी। मेट्रो लगभग 900 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगी। इनमें 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था भी होगी। ट्रेनों में दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इन स्टेशनों के बीच दौड़ेगी मेट्रो
भोपाल में 30.95 किमी का मेट्रो ट्रेक प्रस्तावित है। इसमें से साढ़े सात किमी का प्राॅयारिटी ट्रेक पर अब सबसे पहले मेट्रो दौड़ेंगी। इसमें सुभाष नगर से एम्स तक आठ मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसमें से सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर जोन.2, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अल्कापुरी और एम्स समेत आठ स्टेशन शामिल है। से सुभाष नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का सिविल कार्य करीब-करीब पूरा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker