MP में बर्ड फ्लू की दस्तक, तीन पालतू बिल्लियों और पक्षी संक्रमित, 21 दिनों के लिए बाजार बंद

मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि मध्य प्रदेश में तीन पालतू बिल्लियों और एक पक्षी में हायली पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) के चार मामले पाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि 31 जनवरी को पशुपालन विभाग द्वारा एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड-फ्लू के मामलों की सूचना दिए जाने के बाद आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय किए गए थे।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में तीन पालतू बिल्लियों और एक जीवित पक्षी बाजार में हायली पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) की सूचना के परिणामस्वरूप, आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय शुरू किए गए।’ राज्य को एवियन इन्फ्लूएंजा की रोकथाम, नियंत्रण और रोकथाम के लिए पशुपालन की कार्य योजना (2021) के अनुसार नियंत्रण और रोकथाम अभियान शुरू करने के लिए कहा गया है।

बयान में कहा गया है कि लाइव बर्ड बाजार में सभी पक्षियों को मार दिया गया है और स्वच्छता प्रमाण पत्र जारी करने की तारीख से 21 दिनों के लिए बाजार को बंद कर दिया गया है। पशुपालन विभाग की कार्ययोजना में बताए अनुसार आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की आकस्मिक योजना (2005) में निर्धारित आवश्यक उपाय भी शुरू कर दिए गए हैं।

बयान के अनुसार, ‘पशु चिकित्सकों, अन्य संपर्कों और लाइव बर्ड बाजार में काम करने वाले लोगों से 65 मानव सैंपल इकट्ठा किए गए और 10 फरवरी को परीक्षण के लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी), पुणे को भेजे गए। बयान में कहा गया है, ‘इन सभी में इन्फ्लूएंजा की पुष्टि नहीं हुई।’

इससे पहले एक फरवरी को मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ के शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र, चक्रधर नगर में शुक्रवार रात 10.30 बजे बर्ड फ्लू के एक मामले की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान ने शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़ से भेजे गए कुक्कुट के शव के नमूनों में ‘एच5एन1’ (बर्ड फ्लू) के संक्रमण की पुष्टि की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker