हरिद्वार-दिल्ली डाक कांवड़ियों से जाम, नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक हुआ डायवर्ट

महाशिवरात्रि के अवसर पर डाक कांवड़ियों का हुजृम उमड़ पड़ गया। हरिद्वार-दिल्ली हाइवे पर कावंड़ियों की भारी भीड़ की वजह से जाम लग गया। पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स तैनात कर ट्रैफिक को कंट्रोल किया गया। गाड़ियों के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया।
हरिद्वार के गंगा घाटों में डाक कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी। हरकी पैड़ी पर फाल्गुनी कांवड़ यात्रा में इससे पहले इतनी भीड़ नहीं उमड़ी थी। महाशिवरात्रि के साथ बुधवार को मेले का समापन होगा।
काठगोदाम में जाम से रुकी रफ्तार
काठगोदाम रानीबाग में जाम के कारण बुधवार को वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस वजह से यात्रियों और मंदिर जा रहे भक्तों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस कर्मी यहां तैनात दिखे। काठगोदाम चौकी के पास लोहे के पुल पर भी वाहनों का दबाव बढ़ गया। यातायात निरीक्षक शिवराज सिंह ने बताया कि लोगों को दिक्कत न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।
हरिद्वार में हर तरफ डाक कांवड़ियों की भागमभाग देखने को मिली। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे मार्ग पर पैदल और डाक कांवड़ दोनों ही भारी तादात में दिखे। हरिद्वार-दिल्ली राजमार्ग पर भी काफी संख्या में शिवभक्त अपने गंतव्य को जाते दिखे। यह पहला मौका था, जब इतनी बड़ी संख्या में कांवड़िए दिल्ली मार्ग की ओर को रवाना हो रहे थे। धर्मनगरी बोल बम के जयकारों से गुंजायमान रही।
महाशिवरात्रि पर्व से 24 घंटे पहले कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ रही। खासकर ट्रकों और ट्रैक्टर ट्राली में बड़े डीजे लगाकर आए डाक कांवड़ियों की भीड़ रही। पतंद्वीप पार्किंग और चमगादड़ टापू में कांवड़ियों के वाहन का रैला दिखाई दिया। दिनभर पुलिस हाईवे पर व्यवस्था बनाती नजर आई। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर सबसे अधिक भीड़ रही। नमामि गंगे घाट और कोटद्वार-हरिद्वार हाईवे पर कांवड़ियों का रेला चल रहा है।
हरकी पैड़ी पर दिखा सावन के मेले जैसा नजारा
फाल्गुनी कांवड़ यात्रा में हरकी पैड़ी पर पहली बार सावन के मेले जैसा नजारा दिखाई दिया। जब हरकी पैड़ी पर एक बार में 30 हजार से अधिक लोग नजर आए। यह भीड़ देखकर हर कोई हैरान हो गया। ऐसा माना जा रहा है कि अब शारदीय कांवड़ यात्रा के अंतिम दिनों में पुलिस को अधिक व्यवस्था करनी पड़ेगी और अतिरिक्त बजट की भी मांग करनी पड़ेगी।
पहली बार दिल्ली-हरियाणा से आए कांवड़िए
फाल्गुनी कांवड़ यात्रा में हरियाणा से कम ही कांवड़िए आते थे, लेकिन इस साल यह ट्रेड बदल गया है। इस बार पहली बार जिंद, झिझाना, सोनीपत, रोहतक पानीपत और दिल्ली समेत अन्य जगहों से डाक कांवड़िए आए हैं। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे के अलावा दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर भी कांवड़ियों की भागमभाग देखने को मिली।