महाशिवरात्रि को मंदिर दर्शन जा रह श्रद्धालुओं के साथ हादसा, ई-रिक्शा पलटने से पांच जख्मी

हल्द्वानी के काली चौड़ मंदिर जा रहा श्रद्धालुओं से भरा ई-रिक्शा टायर फटने से पलट गया। हादसे में दो पुरुष समेत तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल से डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।.
बुधवार को करीब 11:00 बजे राजपुरा निवासी एक परिवार काली चौड़ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। गौलापार में ई रिक्शा का अगला टायर अचानक फट गया। हादसे में राहुल कश्यप 6 साल तान्या कश्यप डेढ़ साल प्रज्ञा 1 साल दीपक 25 साल विनोद 30 साल सभी निवासी राजपुरा गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके से गुजर रहे एक व्यक्ति ने सभी को अपनी कर में बैठा कर बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी को डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।