झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल ने कहा- जनता के दिलों में बसती है हमारी सरकार

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। आज बजट सत्र का पहला दिन है। राज्यपाल का अभिभाषण जारी है। उन्होंने सदन के सभी सदस्यों झारखंड के विकास में सकरात्मक भूमिका निभाने की अपील की। राज्यपाल ने कहा कि अपार जनादेश साबित करता है कि हमारी सरकार जनता के दिलों में बसती है।

राज्यपाल के अभिभाषण के बीच में भाजपा सदस्यों की टोकाटोकी भी हुई। वहीं, सत्तापक्ष मेज थपथपा कर राज्यपाल के अभिभाषण का स्वागत कर रहा है। भाजपा के सदस्य भी थोड़ी टोकाटोकी के बाद अपनी सीटों पर बैठ गए।

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में आगे कहा कि अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना से राज्य में बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि सुशासन हमारे लिए सिर्फ शब्द नहीं है। हमने इसे अच्छे लागू किया है। हमारी सरकार राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करेगी। कानून का राज सरकार की प्राथमिकता है।

राज्यपाल ने यह भी कहा कि राज्य सरकार लगातार साइबर अपराध पर लगाम लगा रही है। सरकार ने बाल श्रम के प्रति सख्त रुख अपनाया है। सरकार औद्योगिक विकास के लिए प्रयत्नशील है।

बजट सत्र का औपबंधिक कार्यक्रम

  • 24 फरवरी : राज्यपाल का अभिभाषण, सत्र नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश सदन के पटल पर पेश करना, शोक प्रकाश।
  • 25 फरवरी : प्रश्नकाल, राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव एवं वाद-विवाद।
  • 26 फरवरी : बैठक नहीं होगी।
  • 27 फरवरी : प्रश्नकाल, तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन, अभिभाषण पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर।
  • 28 फरवरी: प्रश्नकाल, तृतीय अनुपूर व्यय विवरणी पर वाद-विवाद मतदान, मतदान, विनियोग विधेयक।
  • एक एवं दो मार्च : बैठक नहीं होगी।
  • तीन मार्च : प्रश्नकाल, आय-व्यय (बजट) का उपस्थापन।
  • चार मार्च : पांच मार्च, बजट पर वाद-विवाद।
  • पांच मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद एवं सरकार का उत्तर।
  • 06-07 मार्च : प्रश्नकाल, बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर एवं मतदान।
  • आठ एवं नौ मार्च : बैठक नहीं होगी।
  • 10-11 मार्च : प्रश्नकाल, बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर एवं मतदान।
  • 12-16 मार्च : बैठक नहीं होगी।
  • 17-21 मार्च : प्रश्नकाल, बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर एवं मतदान।
  • 22-23 मार्च : बैठक नहीं होगी।
  • 24 मार्च : प्रश्नकाल, बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर एवं मतदान।
  • 25-26 मार्च : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य।
  • 27 मार्च : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker