चौथी बार तलाक लेकर लेकर अलग हुईं जेनिफर लोपेज, कानूनी तौर पर नाम से हटाया एक्स हसबैंड Ben Affleck का नाम

हाल ही में खबर आई थी कि हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कपल एंजेलिना जोली और मशहूर एक्टर ब्रैड पिट का तलाक फाइनली हो गया है और दोनों अब किसी भी तरह से साथ नहीं हैं। इस बीच एक और एक्स कपल है जो कई सालों से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में है और अब इनका रिश्ता भी कानूनी तौर पर खत्म हो गया है जिनका नाम जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और बेन एफ्लेक (Ben Affleck) है।
तलाक के लिए कोर्ट से मिली मंजूरी
एपी की एक खबर के अनुसार, लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश ने 6 जनवरी को जेनिफर और बेन के तलाक के समझौते को मंजूरी दे दी थी। साथ ही ऐलान किया गया था कि ये 21 फरवरी से प्रभावित होगा। ये फैसला तब लागू हुआ है जब कैलिफोर्निया में लोपेज द्वारा उनकी दो साल पुरानी शादी को खत्म करने के लिए छह महीने का वेटिंग पीरियड खत्म हो गया।
दस्तावेज में कहा गया है कि उन्होंने सितंबर में मध्यस्थता के माध्यम से समझौता कर लिया था और उस तरह की लंबी अदालती लड़ाई से बच गए, जिससे अन्य सेलिब्रिटी जोड़े गुजरे हैं। जेनिफर लोपेज ने अब अपने कानूनी नाम से भी एफ्लेक हटा दिया है। वहीं बाकी फाइनेंशियल डिटेल्स को प्राइवेट रखा गया है।
साल 2000 में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
इस सुपरस्टार जोड़ी की बात करें तो इन्होंने साल 2022 जुलाई में शादी की थी। शादी के दो साल बाद ही एक्ट्रेस ने अगस्त 2024 में तलाक के लिए अर्जी डाल दी थी। हालांकि पूर्व दंपति ने अदालत में दायर दस्तावेजों में कहा था कि वे अप्रैल 2023 में अलग हो जाएंगे। इससे पहले 2000 के दशक की शुरुआत में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी और इसके बाद दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हुआ था।
एक्स कपल ने कई फिल्मों में साथ में भी काम किया है। दोनों 2003 की गिगली और 2004 की जर्सी गर्ल में साथ नजर आए थे। जब दोनों की मुलाकात दो दशक बाद फिर से हुई तो उन्होंने इस रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी करने का फैसला किया था। 2004 में जेनिफर ने मार्क एंथनी से शादी की थी और 10 साल बाद 2014 में दोनों दोबारा अलग हो गए थे। एंथनी से अलग होने के बाद जेनिफर ने 2022 में एक्टर बेन अफ्लेक से शादी की थी।
शादी से नहीं थी कोई संतान
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने आपसी सहमति से ये तलाक लिया है ताकि उन्हें अदालत में लंबी कार्यवाही नहीं करनी पड़ी। इस शादी से इस एक्स कपल को कई बच्चे नहीं हैं। बेन एफ्लेक की बात करें तो उन्होंने 2018 में जेनिफर गार्नर से तलाक लिया था जिनसे उनके तीन बच्चे हैं। वहीं लोपेज की बात करें तो उनकी चार बार शादी हो चुकी है और गायक मार्क एंथोनी से उनके जुड़वां बच्चे हैं।