सुनियोजित प्रयासों और प्रभावी कार्यान्वयन से यूपी बना नंबर वन: आनंदीबेन पटेल

  • अभिभाषण के बाद विधान परिषद की कार्यवाही 19 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिये स्थगित

लखनऊ, यूपी विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को विपक्ष के सदस्यों के जोरदार हंगामे के बीच शुरू हुआ। हंगामे और शोर-शराबे के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं और अपना अभिभाषण महज 8.35 मिनट में पूरा कर दिया। राज्यपाल ने कहा कि योगी सरकार के प्रयासों और पहलों से उत्तर प्रदेश ने विभिन्न योजनाओं में नंबर वन स्थान हासिल किया है। बजट सत्र के पहले दिन अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा, मेरी सरकार के सुनियोजित प्रयासों, प्रभावी कार्यान्वयन व सतत अनुश्रवण से उत्तर प्रदेश, देश में विभिन्न योजनाओं में प्रथम स्थान पर है। इनमें पर्यटन के साथ-साथ गैस कनेक्शन देने, किसानों को सम्मान देने, स्वच्छता और अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों का पूरा विवरण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों तथा पर्यटकों को आकर्षित करने में देश में शीर्ष स्थान पर है।

राज्यपाल ने कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) के अन्तर्गत आवास निर्माण में उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 01 करोड़ 85 लाख निरूशुल्क गैस कनेक्शन देकर उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम है। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश देश में नंबर एक पर है। ईज ऑफ डुईंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश अचीवर्स स्टेट है जबकि 96 लाख से अधिक सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों की स्थापना कर उत्तर प्रदेश देश में प्रथम है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 9वीं स्मार्ट सिटी एक्सपो में कानपुर को पालिका स्पोर्ट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व विकास कार्य हेतु बेस्ट हेरिटेज एण्ड हिस्टोरिक आकिर्टेक्चर एण्ड लैण्ड मार्क प्रेजेन्टेशन अवार्ड प्राप्त हुआ है।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की कार्यवाही मंगलवार को पूर्वाह्न 12ः30 बजे वन्देमातरम् के साथ शुरु हुई। सभापति कुॅवर मानवेन्द्र सिंह ने सदन के 18 फरवरी से पांच मार्च तक के तिथिवार कार्यक्रम के संबंध में कार्य-परामर्शदात्री समिति की संस्तुतियों को सदन के पटल पर रखा। सदन की सहमति के बाद सभापति ने राज्यपाल द्वारा विधान सभा में दिये अभिभाषण को सदन में प्रतिवेदित किया जबकि बाद में प्रमुख सचिव विधान परिषद ने प्रदेश के 2024 के क्रमशः पंद्रहवें से लेकर छब्बीसवें तक बने अधिनियमों की घोषणा की। इस दौरान कार्यसूची की मदो को निपटाया गया। तत्पश्चात् सभापति ने 12ः45 बजे सदन की बैठक कल 19 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker