Jio ने फिर दिया ग्राहकों को झटका, अब इन दो प्रीपेड प्लान्स में नहीं मिलेंगे पहले जैसे फायदा

रिलायंस जियो ने अपने दो पॉपुलर डेटा ऐड-ऑन प्लान्स – 69 रुपये और 139 रुपये के पैक की वैलिडिटी को रिवाइज किया है। टेलीकॉम कंपनी ने इन प्लान्स के लिए स्टैंडअलोन वैलिडिटी भी इंट्रोड्यूस की है, जो उनके पहले के स्ट्रक्चर से एक बदलाव है। पहले ये यूजर के बेस प्लान के समान वैलिडिटी शेयर करते थे। कुछ ही दिन पहले, जियो ने अपने 448 रुपये के प्लान को भी अपडेट किया था और 189 रुपये के पैक को फिर से इंट्रोड्यूस किया था। आइए जानते हैं डिटेल।

रिलायंस जियो ने 69 रुपये और 139 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में किया बदलाव

पहले, 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा ऐड-ऑन पैक यूजर के अकाउंट पर एक्टिव बेस रिचार्ज तक चलते थे। उदाहरण के लिए, अगर किसी बेस पैक में 30 दिन की वैलिडिटी हो तो ऐड-ऑन उसी पीरियड तक के लिए एक्टिव रहता था।

हालांकि, नए रिवीजन के बाद, दोनों जियो प्रीपेड प्लान अब सिर्फ 7 दिनों की स्टैंडअलोन वैलिडिटी के साथ आते हैं। इसका मतलब है कि यूजर्स के पास इन प्लान्स के तहत दिए गए डेटा को कंज्यूम करने के लिए केवल एक हफ्ता होगा, जो बेस पैक से जुड़ी पिछली लंबी वैलिडिटी के उलट है।

डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो 69 रुपये वाला प्लान 6GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर करता है, जबकि 139 रुपये वाला प्लान 12GB देता है। एक बार पूरा डेटा कंज्यूम हो जाने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी। ये ध्यान रखना जरूरी है कि ये केवल डेटा प्लान हैं। इसका मतलब ये है कि प्लान्स वॉयस कॉल या SMS जैसे बेनिफिट्स ऑफर नहीं करते हैं। इसके अलावा, ऐड-ऑन तभी काम करेंगे जब यूजर के नंबर पर एक्टिव बेस प्लान होगा।

आपको बता दें कि पिछले साल जियो समेत बाकी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। अब प्लान्स की वैलिडिटी को कम करना ग्राहकों के लिए झटके जैसा ही है।

रिलायंस जियो का 189 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान

इन रिवीजन के अलावा, रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले अपने 189 रुपये के प्रीपेड प्लान को फिर से लॉन्च किया है। इसे ऑफरिंग से कुछ समय के लिए हटा दिया गया था। ये प्लान ‘अफोर्डेबल पैक्स’ सेक्शन के तहत लिस्टेड है और बेसिक कनेक्टिविटी चाहने वाले यूजर्स के लिए है।

ये 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। साथ ही कुल 2GB डेटा (डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड 64Kbps तक कम हो जाती है), अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 SMS भी इस प्लान में दिया जाता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में जियो की सर्विसेज जैसे जियोटीवी, जियोसिनेमा (प्रीमियम कंटेंट को छोड़कर) और जियोक्लाउड स्टोरेज का भी एक्सेस दिया जाता है।

रिलायंस जियो का 448 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

जियो ने अपने 448 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत भी घटाकर 445 रुपये कर दी है। ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी, 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोज 100 SMS ऑफर करता है। इसके अलावा, सब्सक्राइबर्स अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म एक्सेस कर सकते हैं, जिनमें Zee5, JioCinema Premium, SonyLIV और Lionsgate Play शामिल हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker