इस ‘पनौती’ के कारण बंद हुआ समय रैना का शो India’s Got Latent, पढ़ें पूरी खबर…

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना दोनों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शो में विवादित बयान देने के बाद से ही दोनों पर ही पुलिस जांच कर रही है। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के कंट्रोवर्सी में आने के बाद कई मशहूर सेलेब्स ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट से दूरियां बनाना शुरू कर दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो शो के नए तार खोलता नजर आ रहा है।
‘पनौती बॉय’ के कारण बंद हो गया शो
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में एक लड़का दावा कर रहा है कि उसी के कारण समय रैना का शो बंद हुआ है। वीडियो में नजर आ रहा आदमी शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हो चुका है। उसका कहना है कि उसने पूरा शो बंद करवा दिया और उसके घरवालों को उसकी शक्तियों का अभी तक एहसास ही नहीं है।

लड़का कहता है कि जैसे घर की मुर्गी दाल बराबर होती है, वैसे ही उसके घरवालों को लगता ही नहीं है कि उसने कुछ किया है। पनौती बॉय नाम के टैग से फेमस हुआ ये लड़का अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।
वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स
पनौती बॉय के इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाई दिल्ली चले जाओ और प्रदूषण कम कर दो। वहीं एक और यूजर ने उसे बिग बॉस में जाने की हिदायत दी। ऐसे ही कई मजेदार कमेंट्स से एक के बाद एक यूजर्स पोस्ट कर रहे हैं।
एक यूजर ने उसकी चुटकी लेते हुए कहा, ‘तुम बीजेपी ज्वाइन कर लो भाई।’ इस पूरे विवाद के कारण इंडियाज गॉट लेटेंट के मेजबान समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा और कई लोगों के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें और एफआईआर दर्ज की गई हैं।
किन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR?
शो में रणवीर इलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट्स से माता-पिता को लेकर एक भद्दा सवाल पूछा था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी इस कॉमेडी की वजह से लोगों के बीच एक जंग सी छिड़ गई थी। इसे लेकर कई फिल्म स्टार्स और सिलेब्रिटीज ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इसके अलावा इनके शो पर बहुत ही ज्यादा एब्यूसिव लैंगवेज का भी प्रयोग होता था। वहीं महिला आयोग ने भी इस मामले पर एक्शन लेते हुए 30 से 40 आरोपियों को मुंबई पुलिस ने समन जारी किया है।