महामंडलेश्वर संजनानन्द बोलीं- 60 दिनों तक चलेगी, सनातन धर्म का प्रचार होगा
लखनऊ, लखनऊ में चतुष्पथ यात्रा की शुरुआत 15 मार्च से होगी। यह लगभग 2 महीने तक चलेगी। यह जानकारी मंगलवार को महामंडलेश्वर संजनानन्द ने दी। उन्होंने बताया कि यात्रा का प्रथम चरण की शुरुआत मूल स्थान कामाख्या पीठ से होगी जो जोधपुर तक जाएगी। संजनानन्द ने बताया कि दूसरे चरण की शुरुआत रामेश्वरम से होगी जो कश्मीर के लाल चौक पर संपूर्ण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से सम्पूर्ण भारत का भ्रमण किया जाएगा। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार पर विशेष जोर दिया जाएगा।
संजनानन्द ने बताया कि वर्तमान में धर्म के प्रति लोगों में फैल रही गलत धारणाओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म के सर्वोच्च धर्माधिकारी आदि शंकराचार्य भगवान ने चतुष्पथ यात्रा करके नवधर्म जागरण किया था। दो माह तक चलने वाली यात्रा में लगभग 5 किलोमीटर पैदल यात्रा की जाएगी। संजनानन्द ने बताया कि यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले सभी धर्म स्थान, शक्ति पीठों, देवस्थानों का दर्शन किया जाएगा। सनातन धर्म से जुड़े विघ्द्वानों के साथ मुलाकात करके चर्चा की जाएगी।