प्रॉपर्टी डीलर युवती ने लगाई फांसी, कोई सुसाइड नोट नहीं
लखनऊ, राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर आफरीन ने नीलकंठ अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता का नाम कलीमुद्दीन है और वह मूल रूप से जानकीपुरम सेक्टर 6 की रहने वाली थी। घटना का पता तब चला जब आफरीन के साथ काम करने वाला एक युवक अपार्टमेंट पहुंचा। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि, परिजनों ने अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। आफरीन वर्तमान में अकेले रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रही थी। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।