विश्व कैंसर दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

लखनऊ, 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर लखनऊ में 1090 गोमती नगर से कैंसर इंस्टिट्यूट तक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में 10 से अधिक स्कूल कॉलेज के छात्र, क्लब और स्वयं सेवी संगठन शामिल हुए। कैंसर रैली को बनारस के विधायक त्रिभुवन राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में डॉक्टर मेडिकल स्टाफ समेत चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए लोग शामिल हुए। कैंसर जागरूकता रैली में श्री शिव संस्कृत महाविद्यालय के छात्र लोगों के आकर्षण का केंद्र बने। माथे पर चंदन लगाए और भगवा गमछा के साथ यह छात्र लोगों को तंबाकू का इस्तेमाल न करने के लिए जागरुक कर रहे थे। कैंसर से लड़े डरे नहीं, कैंसर को दूर भगाना है ,गुटखा नहीं खाना हैश् नारे के साथ 1 हजार से अधिक लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर जागरूकता रैली निकाली।

रैली में शामिल जेपी शर्मा ने बताया कि विगत 15 सालों से कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे हैं। मौजूदा समय में 22ः युवा तंबाकू से बने हुए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में आबादी का 35ः लोग तंबाकू का इस्तेमाल कर रहे। प्रतिदिन की अगर बात करें तो ढाई हजार नए लोग तंबाकू का इस्तेमाल करते हैं। यह आंकड़े बेहद चौंकाने वाले है। तंबाकू के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा बनाया गया। हमारी मांग है कि इस एक्ट का कड़ाई से पालन करवाया जाए। तभी कैंसर के मरीजों में कमी आएगी। डॉक्टर मीनू ने बताया कि कैंसर ने पूरे विश्व में एक भयानक रूप ले लिया है। इसके प्रति जागरूकता ही सबसे बड़ी लड़ाई है। पुरुषों में माउथ कैंसर ज्यादा होता है जिसका मुख्य कारण तंबाकू और उससे बने हुए सामानों का प्रयोग है। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर तेजी से फैल रहा है। इसके अलावा सर्वाइकल कैंसर भी महिलाओं की बड़ी समस्या है।

सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण माहवारी में साफ सफाई न रखने से या दूषित कपड़े के इस्तेमाल से फैलता है। असुरक्षित यौन संबंधों से भी सर्वाइकल कैंसर की संभावनाएं पैदा होती हैं। जागरूकता ही इस बीमारी का सबसे बड़ा हथियार है। कैंसर जागरूकता अभियान में शामिल प्रतिमा त्रिपाठी ने कैंसर के प्रति चिंता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कैंसर वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है। हर साल इस रोग के कारण लाखों लोगों की मौत हो ही रही है। भारत में प्रतिवर्ष लगभग 9 लाख लोग कैंसर के कारण मौत के मुंह में समा रहे हैं। हर घर तक जागरूकता का संदेश पहुंचाने के लिए स्कूल के बच्चों को इसका हिस्सा बनाया गया है। माउंट जी स्कूल पूरे साल कैंसर को लेकर विशेष अभियान चलता है। समाज के हर वर्ग को इसके प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker