छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में फैला बर्ड फ्लू, 17 हजार मुर्गियों-बटेरों को मारा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक सरकारी पोल्ट्री फार्म में एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू का पता चलने के बाद कम से कम 17,000 मुर्गियों और बटेरों को मार दिया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में सतर्कता बढ़ा दी है।
एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया गया कि जिले के चक्रधर नगर स्थित पोल्ट्री फार्म में हाल ही में कुछ मुर्गियां मृत मिली थीं, जिसके बाद नमूनों को जांच के लिए भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डीसिसिस टेस्टिंग के लिए (एनआईएचएसएडी) भेजा गया था। रिलीज में कहा गया कि शुक्रवार रात को जांच में एच5एन1 वायरस की पुष्टि हुई, जिसके बाद रायगढ़ के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने स्थिति से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई।
एक अधिकारी ने बताया कि मानक प्रक्रिया के अनुसार, नगर निगम और पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने रातभर संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें 5,000 मुर्गियों और 12,000 बटेरों को मार दिया गया। इसके अलावा फार्म में मौजूद 17,000 अंडों और पोल्ट्री फीड को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को सक्रिय कर दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सूर्योदय से पहले स्थिति पर नियंत्रण पा लिया जाए और संक्रमण उस क्षेत्र से बाहर न फैले। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिसर को सैनिटाइज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि प्रभावित पोल्ट्री फार्म को सील कर दिया गया है और फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को ‘संक्रमित क्षेत्र’ और 10 किलोमीटर के दायरे को ‘निगरानी क्षेत्र’ घोषित किया गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार, ‘संक्रमित क्षेत्र’ के अंदर पक्षियों, अंडों और पोल्ट्री फीड को नष्ट कर दिया जाएगा और उनकी आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। इसके लिए पशुपालन विभाग पोल्ट्री पक्षियों के मालिकों को मुआवजा देगा। बयान में कहा गया है कि ‘निगरानी क्षेत्र’ में पोल्ट्री और अंडे की दुकानें बंद रहेंगी।
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बर्ड फ्लू के प्रकोप के कारण कोई भी मानव आबादी प्रभावित नहीं हुई है। रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग के डॉ. भानु पटेल ने कहा कि बर्ड फ्लू वायरस मुख्य रूप से पक्षियों और जानवरों में फैलता है। इंसानों में संक्रमण फैलने का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि लोगों को संक्रमण के लक्षणों और जोखिमों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से बुखार जैसे लक्षणों के प्रति सतर्क रहने और समय पर इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाने का आग्रह किया।