खानपुर विधायक के आवास पर राकेश टिकैत आने की सूचना, पुलिस में मचा हड़कंप
खानपुर विधायक उमेश कुमार तथा पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चले विवाद के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रुड़की आने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में पुलिस अधिकारी विधायक उमेश कुमार के आवास पर पहुंचे तथा उसके दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कराया।
खानपुर विधायक तथा कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच हुआ था विवाद
खानपुर विधायक उमेश कुमार तथा पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच विवाद के मामले को लेकर इंटरनेट मीडिया पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इंटरनेट मीडिया पर हाल ही में सुलह कराने की पेशकश की थी।
इसके चलते ही शनिवार दोपहर को राकेश टिकैत के पहले मंगलौर गुड़ मंडी और वहां से विधायक उमेश कुमार के आवास पर आने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद आनन-फानन में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट तथा गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया है। हालांकि राकेश टिकैत वहां पर नहीं पहुंचे। सूचना मिली है कि वह हरिद्वार में डाम कोठी पर गए हैं।
खानपुर विधायक के आवास पर फायरिंग और हमले में बयान दर्ज
गणतंत्र दिवस के दिन खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर उनके कर्मचारियाें पर हुए जानलेवा हमले और फायरिंग के मामले में पुलिस ने बयान दर्ज किये है। बयान दर्ज कराने वालाें में घटना के दौरान सिर पर डंडा लगने से घायल हुआ युवक भी शामिल था। साथ ही ऐसे लोग भी थे जो किसी काम से वहां पर आये थे। इन्होंने पुलिस को घटना की सिलसिलेवार जानकारी दी।
खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच पुरानी अदावत चल रही है। 25 जनवरी को चैंपियन ने किसी बात को लेकर उमेश के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी। जिसके बाद शाम के समय विधायक खानपुर उमेश कुमार लाइसेंसी पिस्टल लेकर कुंवर प्रणव चैंपियन के लंढौरा स्थल रंगमहल और रुड़की गंगनहर किनारे स्थित आवासीय कार्यालय में घुसे थे और कर्मचारियों को पिस्टल दिखाककर धमकाया था।
इस मामले में रानी देवयानी ने विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं 26 जनवरी की शाम तीन बजे पूर्व विधायक चैंपियन अपने समर्थकों के साथ विधायक के आवासीय कार्यालय में घुस गये थे और वहां पर मौजूृद समर्थक इमरान और प्रेम सिंह पर हमला कर दिया था। सिर में डंडा लगने से इमरान घायल हो गया था। इसके बाद गाली गलौज करते हुए चैंपियन और समर्थकों ने कार्यालय पर 50 से अधिक राउंड फायरिंग की थी। जिससे कई लोग बाल बाल बचे थे।
उस समय विधायक के आवासीय कार्यालय में कुछ लोग किसी काम से भी आये थे। इस मामले में पुलिस ने चैंपियन और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले कें चैंपियन समेत पांच लोगों को गिरफ़्तार करके जेल भेजा था। वहीं उमेश कुमार और उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने इन्हें जेल जमानत दी थी। चैंपियन पर दर्ज मुकदमे की जांच कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी कर रहे है।
गुरुवार को वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी ने हमले में घायल हुए उमेश कुमार के समर्थक इमरान, कार्यालय पर उस समय मौजूद युवती सपना समेत छह लोगों के बयान दर्ज किये है। इन्होंने पुलिस को पूरा वाक्या बताया। इस मामले में पुलिस शीघ्र ही अन्य लोगों के भी बयान दर्ज करेगी।