इंडियन ऑयल ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, जाने आवेदन की लास्ट डेट…

 इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ग्रेजुएट और ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। जारी हुई सूचना के मुताबिक, कुल 382 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/ apprentice ships पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि, विभिन्न ट्रेड में ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। साथ ही ट्रेड Apprentice के भी खाली पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी, 2025 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल ग्रेजुएट/ ट्रेड अप्रेंटिस वैकेंसी से जुड़ी ये हैं अहम तारीखें

इंडियन ऑयल ग्रेजुएट/ ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत की तारीख- 24 जनवरी, 2025

इंडियन ऑयल ग्रेजुएट/ ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 14 फरवरी, 2025

IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल ग्रेजुएट/ ट्रेड अप्रेंटिस वैकेंसी डिटेल्स

जारी सूचना के अनुसार, ट्रेड अप्रेंटिस के 113 और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 206 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 63 पदों पर भर्ती की जाएगी।

IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल ग्रेजुएट/ ट्रेड अप्रेंटिस के लिए ये मांगी है एज लिमिट 

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम 18वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी। आयु सीमा में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड, असम, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप, त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश सहित अन्य में ट्रेड/ग्रेजुएट/तकनीशियन अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस अप्रेंटिसशिप की अवधि 12 महीने की होगी। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

इस वैकेंसी केस लिए अलावा, हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से भी वैकेंसी निकाली गई है। कोर्ट ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 144 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker