बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है जॉब का शानदार मौका, जानिए डिटेल्स…
बैंक में नौकरी की ख्वाहिश करने वाले युवाओं के लिए काम की अपडेट है। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से 1200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत, ऑफिसर सिक्योरिटी एनालिस्ट, मैनेजर सिक्योरिटी एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर सिविल इंजीनियर, टेक्निकल मैनेजर इंजीनियर, टेक्निकल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्राेसेस फिलहाल जारी है।
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि, आगामी 27 जनवरी, 2025 को इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी, इसलिए, जिन अभ्यर्थियों को आवेदन करना है वे फटाफट ऐसा कर दें। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि, आवेदन की प्रक्रिया तभी पूरी होगी, जब कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करेंगे। बिना फीस जमा किए गए आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
BOB Recruitment 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 26 दिसंबर, 2024
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख- 28 दिसंबर, 2024
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 17 जनवरी, 2025
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 27 जनवरी, 2025 (संशोधित)
BOB Recruitment: बैंक ऑफ बड़ौदा वैकेंसी डिटेल्स
ऑफिसर सिक्योरिटी एनालिस्ट, मैनेजर सिक्योरिटी एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर सिविल इंजीनियर, टेक्निकल मैनेजर इंजीनियर, टेक्निकल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर,एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर, एग्रीकल्चर मार्केटिंग मैनेजर, मैनेजेर- सेल्स, डेवलपेर इंजीनियर, एआई स्पेशलिस्ट, सीनियर मैनेजर क्रेडिट एनालिस्ट।
BOB Recruitment: बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट Bankofbaroda.in पर जाना होगा। अब, “करियर” टैब पर क्लिक करें और यहां Specialist Office भर्ती 2025 के लिए लिंक का चयन करें। अगर, आप एक नए यूजर हैं, तो नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर जैसी बेसिक डिटेल्स एंटर करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और सटीक व्यक्तिगत, शैक्षिक और विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें। निर्देशों के अनुसार अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें। अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म का सबमिट कर दें। अब सफल सबमिशन के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और सहेजें।