एक्सिस बैंक में चोरी कर रहा बदमाश मुठभेड़ में घायल, फरार साथी की तलाश में जुटी पुलिस
नैनीताल रोड आवास विकास स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार तड़के करीब तीन बजे एक चोर घुस गया था। इस दौरान गश्त कर रही पुलिस टीम को बैंक से कुछ आहट सुनाई दी। पास जाकर देखा तो बैंक का एटीएम क्षतिग्रस्त पड़ा था। साथ ही बैंक की खिड़की तोड़कर घुसा चोर अंदर मौजूद था। टीम ने उसे दबोच लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम बिलासपुर रामपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी भूप सिंह बताया। कहा कि उसका एक साथी बिलासपुर रामपुर निवासी नाजिम मोदी मैदान के पास उसका इंतजार कर रहा है। पुलिस टीम उसे लेकर मोदी मैदान पहुंच गई। जहां पुलिस को देखकर नाजिम फरार हो गया।
भूप सिंह भी घने कोहरे का फायदा उठाकर झाड़ियों की ओर भाग गया। वहां पहले से रखे गए बैग से तमंचा निकाल उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली भूप सिंह के पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसके पास से तमंचा, कारतूस के साथ ही एक बैग भी बरामद हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि फरार नाजिम की तलाश की जा रही है।
आपराधिक इतिहास पता लगाने को उप्र पुलिस से संपर्क
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बिलासपुर में भूप सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर कहां-कहां प्राथमिकी पंजीकृत है, इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया है। साथ ही जिले के अन्य थानों में भी चेक किया जा रहा है।
बैंक प्रबंधन की तहरीर पर प्राथमिकी
एक्सिस बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। प्रबंधक गौरव गुप्ता ने कहा है कि बैंक में चोरी होने की सूचना उन्होंने पुलिस के 112 नंबर पर दी। जब वह बैंक पहुंचे तो एटीएम टूटा हुआ था। साथ ही एटीएम के तोड़ने के बाद वह बैंक में घुस गया था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।