उत्तराखंड में थूक से लेकर लव जिहाद करने वालों पर ऐक्शन, सीएम धामी ने दी चेतावनी

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में लैंड और थूक जिहाद जैसे घृणित काम करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त लिया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में विगत दिनों ऐसे घृणित काम करने वाले लोगों को पकड़कर जेल भेजा जा चुका है।

वार्निंग देते हुए धामी ने कहा कि किसी भी तरीके के जिहादी पर सख्ती से नकेल कसी जाएगी। धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का विकास हो रहा है। बिजली की लाइनों से लेकर सड़कों का जाल प्रदेशभर में बिछाया गया है, जिससे दूरस्थ इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को भी फायदा हो रहा है।

उत्तराखंड निकाय चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन सीएम धामी ने कईं चुनावी सभाओं को संबोधित किया। सीएम धामी ने कहा महिलाओं, किसानों के लिए कईं काम किए गए हैं। प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरी भी निकालीं गईं हैं।

109 पोलिंग पार्टियों को बूथ आवंटित किए

पिथौरागढ़ में निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियों जोरों से चल रही हैं। मंगलवार को नगर के टकाना स्थित एनआईसी कक्ष में चुनाव ड्यूटी में तैनाम कर्मचारियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम विनोद गोस्वामी की मौजूदगी में आयोजित रेंडमाइजेशन के दौरान 109 पोलिंग पार्टियों को बूथ आवंटित किए गए। इनमें नगर निगम पिथौरागढ़ में 64 पोलिंग पार्टियों में 53 को बूथ व अन्य 11 को रिजर्व में रखा गया है।

इसी तरह अन्य निकायों में नौ पोलिंग पार्टियों में सात को बूथ, दो को रिजर्व रखा गया है। यहां उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम योगेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक तरुण पन्त, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।

गरुड़ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने नगर निकाय क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इससे पूर्व थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जनता से भयमुक्त होकर शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की। इस दौरान एसआई विनीता बिष्ट, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे। इधर निकाय चुनाव के लिए पुलिस ने चैकिंग अभियान भी चला दिया है। नगर क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker