MP में फिर बदलने लगा है मौसम का रुख, कई जिलों में बारिश होने की संभावना
मध्य प्रदेश में मौसम का रुख बदलने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरी हवाओं का प्रकोप थम गया है। हवा का रुख पश्चिमी होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि मंगलवार सुबह राज्य के अधिकांश हिस्सों में कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने बुधवार को कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
मध्य प्रदेश में कहीं तेज ठंड तो कहीं तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। अधिकांश हिस्सों में रात के तापमान में भी चार डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंगलवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में सुबह में कोहरे का प्रकोप देखा गया। हालांकि दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिन में कई शहरों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।
मंगलवार सुबह भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाया रहा। ग्वालियर-चंबल के हिस्से में हल्की बारिश होने का अनुमान भी जताया गया है। बुधवार को निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। वहीं, ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, मुरैना, भिंड में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
प्रदेश के पूर्वी हिस्से में ठंड का असर अभी भी देखा जा रहा है। सोमवार मंडला में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा। शहडोल के कल्याणपुर में 5.1 डिग्री, पचमढ़ी में 6.5 डिग्री, मलाजखंड में 6.9 डिग्री, उमरिया में 7.4 डिग्री, नौगांव में 8.5 डिग्री, राजगढ़ में 9.4 डिग्री और रायसेन-सतना में 9.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जबलपुर में 8.6 डिग्री और भोपाल में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बाकी शहरों में पारा 10 डिग्री से अधिक रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, 23 और 24 जनवरी को पूरे राज्य में मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कोहरे में कमी आएगी और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।