डोनाल्ड ट्रंप की जान बचाने वाले को मिला सबसे बड़ा इनाम, पढ़ें पूरी खबर…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शॉन करन (Sean Curran) को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस का डायरेक्टर (चीफ) नियुक्त किया है।

शॉन वही शख्स हैं, जिन्होंने पेन्सिलवेनिया चुनावी रैली के दौरान हुए हमले में ढाल बनकर ट्रम्प की रक्षा की थी। राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने शॉन को नामित करने की घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले ढाई सालों से लगातार ट्रम्प की रक्षा की है।

जूनियर ट्रंप ने की शॉन की तारीफ

शॉन एक सच्चे अमेरिकी और देशभक्त हैं। इस पद पर रहने के लिए उनसे बेहतर कोई और व्यक्ति नहीं हो सकता। बता दें कि शॉन ने ट्रंप पर हमले से पहले ही उनकी सुरक्षा बढ़ाने की बात कही थी। हालांकि, तब एजेंसी ने उनकी बातें गंभीरता से नहीं ली थी।

क्या करती है सीक्रेट सर्विस एजेंसी?

हालांकि, शॉन को सीक्रेट सर्विस का डायरेक्टर बनाए जाने पर ट्रंप की काफी आलोचना हो रही है। रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य भी ट्रंप के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि शॉन के पास सीक्रेट सर्विस जैसे जटिल संगठन को नेतृत्व करने का अनुभव नहीं है। उनके डायरेक्टर बनने से अहम लोगों की सुरक्षा पर संकट होगा। सीक्रेट सर्विस एजेंसी, अमेरिका के हाई प्रोफाइल लोगों को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

दो बार बाल-बाल बचे ट्रंप

13 जुलाई, 2024 को एक रैली के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की गई थी. इसके बाद 15 सितंबर, 2024 को फ्लोरिडा के अपने गोल्फ कोर्स में डोनाल्ड ट्रंप की फिर से हत्या की कोशिश हुई, जो कि असफल रहा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker